ETV Bharat / city

'ऑपरेशन संवेदना' के तहत हरियाणा से पश्चिम बंगाल के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें - प्रवासी पश्चिम बंगाल हरियाणा

प्रदेश सरकार ऑपरेशन संवेदना के तहत हरियाणा से पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेन भेजेगी. ये ट्रेनें 28 मई, 30 मई और 1 जून को चलेंगी. रेलगाड़ियों का पूरा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी.

Trains will run from Haryana to West Bengal
हरियाणा से पश्चिम बंगाल के लिए चलेंगी ट्रेनें
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:26 PM IST

Updated : May 27, 2020, 4:50 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे पश्चिम बंगाल के नागरिक अब अपने प्रदेश वापस जा सकेंगे. प्रदेश सरकार 'ऑपरेशन संवेदना' के तहत हरियाणा से पश्चिम बंगाल स्पेशल ट्रेन भेजेगी. ये ट्रेनें 28 मई , 30 मई और 1 जून को चलेंगी. रेलगाड़ियों का पूरा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने तूफान की स्थिति के कारण पहले ट्रेनें ना भेजने का हरियाणा से अनुरोध किया था.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार अब तक 2 लाख 90 हजार प्रवासियों को उनके गृह प्रदेश रवाना कर चुकी है. प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों से बसों और ट्रेनों द्वारा प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है.

मंगलवार को रांची भेजी गई ट्रेन

इस कड़ी में मंगलवार को 1602 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन फरीदाबाद से रांची के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में पलवल, फरीदाबाद, चरखी दादरी समेत अन्य कई जगह से जाने वाले प्रवासी थे.

ट्रेन में फरीदाबाद से 555 यात्री, गुरुग्राम से 400, झज्जर से 200, भिवानी से 200, सिरसा से 125, चरखी-दादरी से 25, नूंह से 40, कैथल से 45, रेवाड़ी से 10 और पलवल जिला से दो यात्री शामिल थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों में टिड्डी दल का खौफ, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

चंडीगढ़: लॉकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे पश्चिम बंगाल के नागरिक अब अपने प्रदेश वापस जा सकेंगे. प्रदेश सरकार 'ऑपरेशन संवेदना' के तहत हरियाणा से पश्चिम बंगाल स्पेशल ट्रेन भेजेगी. ये ट्रेनें 28 मई , 30 मई और 1 जून को चलेंगी. रेलगाड़ियों का पूरा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने तूफान की स्थिति के कारण पहले ट्रेनें ना भेजने का हरियाणा से अनुरोध किया था.

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार अब तक 2 लाख 90 हजार प्रवासियों को उनके गृह प्रदेश रवाना कर चुकी है. प्रदेश सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों से बसों और ट्रेनों द्वारा प्रवासियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया है.

मंगलवार को रांची भेजी गई ट्रेन

इस कड़ी में मंगलवार को 1602 प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन फरीदाबाद से रांची के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में पलवल, फरीदाबाद, चरखी दादरी समेत अन्य कई जगह से जाने वाले प्रवासी थे.

ट्रेन में फरीदाबाद से 555 यात्री, गुरुग्राम से 400, झज्जर से 200, भिवानी से 200, सिरसा से 125, चरखी-दादरी से 25, नूंह से 40, कैथल से 45, रेवाड़ी से 10 और पलवल जिला से दो यात्री शामिल थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों में टिड्डी दल का खौफ, जानिए क्या है सरकार की तैयारी

Last Updated : May 27, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.