ETV Bharat / city

चंडीगढ़: प्रशासनिक सेवा के ट्रेनी अधिकारियों ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट - Trainee Officers of Administrative Service Haryana news

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Chandigarh
Chandigarh
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:52 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इन अधिकारियों में 2019-21 बैच की अंकिता चौधरी, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) हिसार, नीरज सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) करनाल, सलोनी शर्मा सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) सोनीपत तथा वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) कुरुक्षेत्र तथा 2020-22 बैच की सी. जयाशारधा, दीपक बाबुलाल कारवा, हर्षित कुमार, पंकज तथा प्रदीप सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ें- खाद की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर इनेलो ने प्रदेश भर में किया प्रदर्शन

राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की ऐसे चुनौती पूर्ण समय में नियुक्ति हुई है, जब सरकार व प्रशासनिक तंत्र कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. इस समय नए अधिकारियों को और ज्यादा जिम्मेवारी से काम करने का मौका मिलेगा जिससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी.

उन्होंने आगे कहा कि विषम परिस्थितियों में किया हुआ कार्य उनके जीवन का अनूठा अनुभव होगा. ये आप सबके लिए गर्व की बात है कि आपको हरियाणा में काम करने का मौका मिला है. प्रगति के मामले में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है. सभी अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त की है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी छूट

राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करें ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी ने भी अपने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनुभव सांझा किए.

चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इन अधिकारियों में 2019-21 बैच की अंकिता चौधरी, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) हिसार, नीरज सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) करनाल, सलोनी शर्मा सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) सोनीपत तथा वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त (प्रशिक्षु) कुरुक्षेत्र तथा 2020-22 बैच की सी. जयाशारधा, दीपक बाबुलाल कारवा, हर्षित कुमार, पंकज तथा प्रदीप सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ें- खाद की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर इनेलो ने प्रदेश भर में किया प्रदर्शन

राज्यपाल ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों की ऐसे चुनौती पूर्ण समय में नियुक्ति हुई है, जब सरकार व प्रशासनिक तंत्र कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. इस समय नए अधिकारियों को और ज्यादा जिम्मेवारी से काम करने का मौका मिलेगा जिससे उनकी कार्य क्षमता बढ़ेगी.

उन्होंने आगे कहा कि विषम परिस्थितियों में किया हुआ कार्य उनके जीवन का अनूठा अनुभव होगा. ये आप सबके लिए गर्व की बात है कि आपको हरियाणा में काम करने का मौका मिला है. प्रगति के मामले में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है. सभी अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त की है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी छूट

राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करें ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी ने भी अपने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनुभव सांझा किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.