चंडीगढ़: यूटी के व्यापारियों ने चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. इन व्यापारियों कहना है कि लॉकडाउन के नाम पर व्यापारियों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जबकि प्रशासन व्यापारियों को इस आर्थिक नुकसान से आसानी से बचा सकता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए इन व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ने बिना कोई नीति बनाए शहर में लॉकडाउन लगा दिया और दुकानों को बंद करवा दिया जो सही नहीं है. दुकानदार भी इस संकट को समझते हैं और प्रशासन का सहयोग भी कर रहे हैं.
जब दुकानें खुली थी तब सभी दुकानों में कोरोना को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा था, लेकिन सरकार ने बिना कोई नीति बनाए दुकानों को बंद करवा दिया. जिससे व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- बेटी की शादी में एक लाख का चालान कटा, पिता की सदमे से मौत
उनका कहना था कि सरकार ने सब्जी मंडी खोल रखी है, किराना की दुकान भी खोली हैं, लेकिन वहां पर किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा. सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ लगी रहती है. वहां पर ना कोई मास्क पहनता है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता है, लेकिन उन पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
दूसरी तरफ हमारे जैसे दुकानदार ये सभी नियमों का पालन करते हैं और ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहते हैं. प्रशासन भी हमारे खिलाफ ही काम कर रहा है. उनका कहना था कि लोगों की वजह से हमें तो नुकसान हो ही रहा है. साथ ही साथ जो कर्मचारी दुकानों पर काम करते हैं उन्हें भी अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
दुकानदारों ने मांग करते हुए कहा कि सरकार इसके लिए कुछ नियम बनाएं जिनके तहत दुकानों को खोला जा सके क्योंकि दुकानों को बंद करना कोई समाधान नहीं है. अगर जल्द कोई समाधान नहीं किया गया तो हमारे सामने भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी मिड-डे मील योजना, कोरोना के बीच मासूमों के सामने पेट भरने का संकट