रंजीत मर्डर केस में आज होगा सज़ा का ऐलान
रंजीत मर्डर केस में आज पंचकूला की सीबीआई कोर्ट गुरमीत राम रहीम समेत पांच दोषियों को सज़ा का ऐलान करेगी. इससे पहले विशेष सीबीआई अदालत ने रंजीत मर्डर मामले में दोषी राम रहीम समेत 5 लोगों को दोषी करार दिया था.
लखीमपुर में जान गंवाने वाले किसानों के लिए कैथल में आज कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम 5 बजे जवाहर पार्क कैथल में किसान एकत्रित होंगे. वहां से कैंडल मार्च शहीद स्मारक तक निकाला जाएगा.
PM नरेंद्र मोदी G-20 देश के नेताओं की समिट में आज हिस्सा लेंगे
अफगानिस्तान में हालात को लेकर आज होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मलेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस सम्मेलन में तालिबान द्वारा सत्ता का नियंत्रण हासिल करने के बाद युद्ध ग्रस्त देश में बनी स्थिति पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री मोदी NHRC के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का आज 28वां स्थापना दिवस है. इसे लेकर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
मालाबार एक्सरसाइज का दूसरा फेज बंगाल की खाड़ी में आज शुरू होगा
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में आज से मालाबार युद्धाभ्यास शुरू होगा. पहली बार इस नौसैनिक अभ्यास (Annual Malabar exercises) में सभी क्वाड (QUAD) देश शामिल हो रहे हैं, इसमें भारत, अमेरिका और जापान के अलावा ऑस्ट्रेलिया की नौसेना भी हिस्सा लेगी.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 12 October 2021 राशिफल : मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, धनु, मीन राशि वालों को धन लाभ का योग