देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
- चीन से 100 भारतीयों को किया जाएगा एयरलिफ्ट
कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को लेने गया भारतीय वायु सेना का स्पेशल विमान आज वापस भारत लौटेगा. इस बार चीन से 100 भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
- सीबीएसई 12वीं का इंग्लिश का पेपर आज
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है. आज 12वीं कक्षा का इंग्लिश का एग्जाम होगा.
- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन
आज हरियाणा विधानसभा सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी.
- ऑल इंडिया कमेटी व सर्व कर्मचारी संघ मनाएगा मांग दिवस
ऑल इंडिया कमेटी व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 27 फरवरी को मांग दिवस के रूप में मनया जाएगा और सभी जिलों में राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा. इन प्रदर्शनों में राज्य के कई विभाग के कर्मचारी भाग लेंगे.
- भिवानी के लोहारू में रोजगार मेले का होगा आयोजन
भिवानी के लोहारू में आज रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में लोहारू से प्लेसमेंट ड्राइव व लोन मेले का आयोजन किया जाएगा. विद्यार्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और बायोडाटा लेकर आज सुबह 10 बजे आईटीआई लोहारू में आना होगा.
- महिला टी-20 विश्व कप में भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. टीम इंडिया यह मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. पहले दो मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रन से हराया था.