ETV Bharat / city

सर्दी का सितम शुरू, शिमला से भी ठंडा हुआ हरियाणा का नारनौल - नारनौल रहा सबसे ज्यादा ठंडा

हरियाणा समेत उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया है.

the most severe cold in haryana
हरियाणा में इस सीजन की सबसे सर्द रात
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 2:25 PM IST

चंडीगढ़: दिसंबर शुरू नहीं हुआ कि ठंड ने सबको परेशान कर दिया. बात अगर हरियाणा की करें तो यहां रात को इस सीजन की सबसे तेज सर्दी पड़ी. नारनौल में रात का पारा 6.0 डिग्री पर आ गया है. जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा.

कहां कितना रहा पारा

जिला तापमान
नारनौल 6.0
हिसार 6.2
सिरसा 8.3
रोहतक 6.8
अंबाला 8.2
भिवानी 8.2
फरीदाबाद 9.0
करनाल 7.2
पंचकूला 8.0


इन जिलों में भी पारा सामान्य से कम आंका गया
प्रदेश के कई जिलों में दिन में भी पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री कम हो गया है. करनाल में यह 21.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि हिसार में 22.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम आंका गया.

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो से तीन दिनों तक रात का पारा दो से तीन डिग्री और कम होने की संभावना है. ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में ही पारा दो से तीन डिग्री पर आने की संभावना है. कुल मिलाकर लोगों को रात के समय कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नशे ने उजाड़ दी दो जिंदगियां, पहले गई विदेश में नौकरी फिर बीवी ने दिया तलाक

चंडीगढ़: दिसंबर शुरू नहीं हुआ कि ठंड ने सबको परेशान कर दिया. बात अगर हरियाणा की करें तो यहां रात को इस सीजन की सबसे तेज सर्दी पड़ी. नारनौल में रात का पारा 6.0 डिग्री पर आ गया है. जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा.

कहां कितना रहा पारा

जिला तापमान
नारनौल 6.0
हिसार 6.2
सिरसा 8.3
रोहतक 6.8
अंबाला 8.2
भिवानी 8.2
फरीदाबाद 9.0
करनाल 7.2
पंचकूला 8.0


इन जिलों में भी पारा सामान्य से कम आंका गया
प्रदेश के कई जिलों में दिन में भी पारा सामान्य से दो से तीन डिग्री कम हो गया है. करनाल में यह 21.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि हिसार में 22.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम आंका गया.

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो से तीन दिनों तक रात का पारा दो से तीन डिग्री और कम होने की संभावना है. ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में ही पारा दो से तीन डिग्री पर आने की संभावना है. कुल मिलाकर लोगों को रात के समय कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: नशे ने उजाड़ दी दो जिंदगियां, पहले गई विदेश में नौकरी फिर बीवी ने दिया तलाक

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
Last Updated : Dec 4, 2019, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.