चंडीगढ़ः प्रदेश में शिक्षा को महामारी के दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे समय में प्रदेश सरकार नवीनतम तकनीकों और तरीकों पर काम कर रही हैं. ऐसे ही तरीकों को समझने और साझा करने के उद्देश्य से हरियाणा विदेश सहयोग विभाग और एसोसिएशन ऑफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया (एएचए) के सहयोग से हरियाणा और ऑस्ट्रेलिया के स्कूल शिक्षकों के बीच ऑनलाइन इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया.
इस सत्र में हरियाणवी प्रवासी शिक्षक, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ा रहे हैं और जिला फरीदाबाद से 200 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया. शिक्षकों ने वर्तमान चुनौतियों के बीच उनके द्वारा अपनाए गए तरीकों को साझा किया. हरियाणा और ऑस्ट्रेलिया के स्कूल शिक्षकों के बीच वर्चुअल इंटरएक्टिव सत्र की इस पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार और विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी ने कहा कि ये कदम निश्चित रूप से शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रवासी हरियाणवियों के साथ मजबूत संबंध सुनिश्चित करने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज रोहतक PGI शिफ्ट
विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक सहसचिव डॉ. अनंत प्रकाश पांडे ने शिक्षकों की उत्साहजनक भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के इंटरएक्टिव सत्रों से लर्निंग एक्सपीरियेंस को साझा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा के सभी जिलों में विदेशी सहयोग विभाग द्वारा इस तरह के इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे.