ETV Bharat / city

चंडीगढ़: ऑनलाइन सर्वे में 3880 वकीलों ने अदालतों में फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग की - चंडीगढ़-पंचकूला कोर्ट कोरोना

वकीलों की लाइसेंसिंग अथॉरिटी बार काउंसिल ऑफ पंजाब-हरियाणा ने ऑनलाइन सर्वे कराया, जिसमें 3880 वकीलों ने अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की है.

survey for physical hearing in court in chandigarh
survey for physical hearing in court in chandigarh
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:18 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के 4215 वकीलों में से 3880 वकीलों ने अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की है. इस संबंध में चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा में वकीलों की लाइसेंसिंग अथॉरिटी बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के लगभग 5000 वकीलों को लेकर एक ऑनलाइन सर्वे कराया था. सर्वे में 4215 वकीलों ने भाग लिया और उसमें से 3880 वकीलों ने फिजिकल हियरिंग के पक्ष में अपना मत दिया. 335 वकीलों ने फिलहाल अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू न करने का समर्थन किया.

3880 वकीलों ने अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की, देखें वीडियो

चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली के 5000 वकीलों के बाद बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा शनिवार को पंजाब के लगभग 29000 वकीलों से इस मामले पर उनकी ओपिनियन लेगी.

इसके बाद रविवार को हरियाणा के 40000 वकीलों से बार काउंसिल उनका ओपिनियन लेगी. बार काउंसिल के चेयरमैन करनजीत सिंह ने कहा कि इससे पहले भी वकीलों से ओपिनियन लेने का प्रयास किया गया था, लेकिन एक साथ चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा के वकीलों से ओपिनियन मांगने पर सर्वर क्रैश हो गया था. इसके बाद अब चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के वकीलों से एक दिन और पंजाब-हरियाणा के वकीलों से इसके बाद अलग-अलग दिन ओपिनियन लेने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

चंडीगढ़: चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के 4215 वकीलों में से 3880 वकीलों ने अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की है. इस संबंध में चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा में वकीलों की लाइसेंसिंग अथॉरिटी बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के लगभग 5000 वकीलों को लेकर एक ऑनलाइन सर्वे कराया था. सर्वे में 4215 वकीलों ने भाग लिया और उसमें से 3880 वकीलों ने फिजिकल हियरिंग के पक्ष में अपना मत दिया. 335 वकीलों ने फिलहाल अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू न करने का समर्थन किया.

3880 वकीलों ने अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की मांग की, देखें वीडियो

चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली के 5000 वकीलों के बाद बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा शनिवार को पंजाब के लगभग 29000 वकीलों से इस मामले पर उनकी ओपिनियन लेगी.

इसके बाद रविवार को हरियाणा के 40000 वकीलों से बार काउंसिल उनका ओपिनियन लेगी. बार काउंसिल के चेयरमैन करनजीत सिंह ने कहा कि इससे पहले भी वकीलों से ओपिनियन लेने का प्रयास किया गया था, लेकिन एक साथ चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा के वकीलों से ओपिनियन मांगने पर सर्वर क्रैश हो गया था. इसके बाद अब चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के वकीलों से एक दिन और पंजाब-हरियाणा के वकीलों से इसके बाद अलग-अलग दिन ओपिनियन लेने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.