ETV Bharat / city

13 सितंबर 2008: सीरियल ब्लास्ट से जब दहल उठा था दिल्लीवासियों का दिल

13 सितंबर 2008 की वो शाम देश की राजधानी दिल्ली धमाकों से गूंज उठी थी. अलग-अलग इलाकों में चीख-पुकारें मच गईं थी. जानिए उस बम ब्लास्ट से जुड़ी जानकारी.

special report on delhi serial bomb blast 13 September 2008
दिल्ली सीरियल बम विस्फोट 13 सितंबर 2008 से जुड़ी जानकारी
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 12:00 PM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: राजधानी के चार व्यस्ततम इलाकों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को आज 12 साल बीत चुके हैं. करीब एक दशक बाद जब इस धमाके का जिक्र होता है लोग सिहर उठते हैं. इस धमाके की वजह से अपनों को खोने वाले परिवारों को दर्द छलक उठता है.

दिल्ली के चार जगहों पर हुए थे धमाके

दरअसल, 13 सितंबर 2008 की शाम दिल्ली के चार अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे. जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए, वहीं दूसरा धमाका तुरंत बाद कनॉट प्लेस के पास हुआ वहीं तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट के पास हुआ.

दिल्ली सीरियल बम विस्फोट 13 सितंबर 2008 से जुड़ी जानकारी

31 मिनट में हुए चार सीरियल ब्लास्ट

13 सितंबर की शाम 6 बजकर 7 मिनट से 6 बजकर 38 मिनट तक का वक्त दिल दहला देने वाला था. 6 बजकर 7 मिनट पर पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ, उसके तुरंत बाद दूसरा धमाका कनॉट् प्लेस के पास और फिर 6.37 और 6.38 में तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट में हुआ.

इंडियन मुजाहिद्दीन ने भेजी थी ई-मेल

बताया जाता है कि इस धमाके को लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से बड़े टीवी चैनल्स को ई-मेल भी भेजी थी. जिसमें कहा गया था कि अगर रोक सको तो धमाका रोक लो. हालांकि राहत की बात ये थी कि इंडिया गेट के पास लगे बम को डिफ्यूज कर दिया गया था. कुल 4 बम डिफ्यूज किए गए थे.

चंडीगढ़/नई दिल्ली: राजधानी के चार व्यस्ततम इलाकों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट को आज 12 साल बीत चुके हैं. करीब एक दशक बाद जब इस धमाके का जिक्र होता है लोग सिहर उठते हैं. इस धमाके की वजह से अपनों को खोने वाले परिवारों को दर्द छलक उठता है.

दिल्ली के चार जगहों पर हुए थे धमाके

दरअसल, 13 सितंबर 2008 की शाम दिल्ली के चार अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे. जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हुई जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए, वहीं दूसरा धमाका तुरंत बाद कनॉट प्लेस के पास हुआ वहीं तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट के पास हुआ.

दिल्ली सीरियल बम विस्फोट 13 सितंबर 2008 से जुड़ी जानकारी

31 मिनट में हुए चार सीरियल ब्लास्ट

13 सितंबर की शाम 6 बजकर 7 मिनट से 6 बजकर 38 मिनट तक का वक्त दिल दहला देने वाला था. 6 बजकर 7 मिनट पर पहला धमाका गफ्फार मार्केट में हुआ, उसके तुरंत बाद दूसरा धमाका कनॉट् प्लेस के पास और फिर 6.37 और 6.38 में तीसरा और चौथा धमाका ग्रेटर कैलाश 1 के एम ब्लॉक मार्केट में हुआ.

इंडियन मुजाहिद्दीन ने भेजी थी ई-मेल

बताया जाता है कि इस धमाके को लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से बड़े टीवी चैनल्स को ई-मेल भी भेजी थी. जिसमें कहा गया था कि अगर रोक सको तो धमाका रोक लो. हालांकि राहत की बात ये थी कि इंडिया गेट के पास लगे बम को डिफ्यूज कर दिया गया था. कुल 4 बम डिफ्यूज किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.