ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में शराब कारोबारी के घर पर गोलियां चलाने वाला दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

चंडीगढ़ के सेक्टर-33 स्थित शराब कारोबारी अरविंद सिंगला व होटल कारोबारी राकेश सिंगला की कोठी पर फायरिंग करने वाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने काबू कर लिया है, जिसकी पहचान सारगपुर के रहने वाले 40 वर्षीय कुलविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है. आरोपियों द्वारा बीते रविवार कोठी पर ताबड़तोड़ 17 गोलियां चलाई गई थी.

chandigarh firing arrest
chandigarh firing arrest
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 10:31 PM IST

चंडीगढ़: यूटी के सेक्टर-33 में शराब और होटल कारोबारी के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, बीते रविवार को सेक्टर-33 स्थित शराब कारोबारी अरविंद सिंगला व होटल कारोबारी राकेश सिंगला की कोठी पर ताबड़तोड़ 17 गोलियां चलाई गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-34 के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार की सुपरविजन में एएसआई दिलवर सिंह और उनकी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम सेक्टर-34 स्थित टॉय होटल के पास पहुंची तो पुलिस को रात के 9:15 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-33 में कारोबारी राकेश सिंगला के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी ने सेक्टर-34 स्थित हेलिक्स इंस्टीट्यूट की पार्किंग में गाड़ी खड़ी की हुई है.

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जैसे ही आरोपी आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपी की कार में से पुलिस ने एक कपड़ों का बैग, 80 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को बताया किसान विरोधी

पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले को लेकर पंजाब के बनूड़ के रहने वाले गुरदीप सिंह को गवाह बना लिया है. पुलिस द्वारा अदालत में मैजिस्ट्रेट के सामने वारदात के समय इस्तेमाल की गई कार के मालिक के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.

चंडीगढ़: यूटी के सेक्टर-33 में शराब और होटल कारोबारी के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, बीते रविवार को सेक्टर-33 स्थित शराब कारोबारी अरविंद सिंगला व होटल कारोबारी राकेश सिंगला की कोठी पर ताबड़तोड़ 17 गोलियां चलाई गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-34 के प्रभारी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार की सुपरविजन में एएसआई दिलवर सिंह और उनकी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम सेक्टर-34 स्थित टॉय होटल के पास पहुंची तो पुलिस को रात के 9:15 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-33 में कारोबारी राकेश सिंगला के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी ने सेक्टर-34 स्थित हेलिक्स इंस्टीट्यूट की पार्किंग में गाड़ी खड़ी की हुई है.

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और जैसे ही आरोपी आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ काला के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपी की कार में से पुलिस ने एक कपड़ों का बैग, 80 जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को बताया किसान विरोधी

पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले को लेकर पंजाब के बनूड़ के रहने वाले गुरदीप सिंह को गवाह बना लिया है. पुलिस द्वारा अदालत में मैजिस्ट्रेट के सामने वारदात के समय इस्तेमाल की गई कार के मालिक के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.