चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने बड़ा यू टर्न लिया है. बिजली निगम ने एसडीओ की भर्ती रद्द कर दी है. इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए शार्ट लिस्ट किए गए 80 आवेदकों में से हरियाणा के केवल दो ही आवेदक चुने गए थे. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा था.
दुष्यंत चौटाला ने बताई जेजेपी की पहली जीत
जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर इसे जेजेपी की जीत बताया है. वहीं उन्होंने आदमपुर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हरियाणा के युवाओं के हित में जेजेपी की पहली जीत है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में 80 में से 78 SDO हरियाणा से बाहर के चयन करने वाली भर्ती सरकार को रद्द करनी पड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की सभी नौकरियों में 75% हिस्सा हमारे युवाओं को दिलवाकर रहेंगे.
-
हरियाणा के युवाओं के हित में जेजेपी की पहली जीत। बिजली विभाग में 80 में से 78 SDO हरियाणा से बाहर के चयन करने वाली भर्ती सरकार को रद्द करनी पड़ी है।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हरियाणा की सभी नौकरियों में 75% हिस्सा हमारे युवाओं को दिलवाकर रहेंगे।
साथ दीजिये, आपके रोजगार और खुशहाली की गारंटी हमारी है। 🙏 pic.twitter.com/5oekzubOyo
">हरियाणा के युवाओं के हित में जेजेपी की पहली जीत। बिजली विभाग में 80 में से 78 SDO हरियाणा से बाहर के चयन करने वाली भर्ती सरकार को रद्द करनी पड़ी है।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 8, 2019
हरियाणा की सभी नौकरियों में 75% हिस्सा हमारे युवाओं को दिलवाकर रहेंगे।
साथ दीजिये, आपके रोजगार और खुशहाली की गारंटी हमारी है। 🙏 pic.twitter.com/5oekzubOyoहरियाणा के युवाओं के हित में जेजेपी की पहली जीत। बिजली विभाग में 80 में से 78 SDO हरियाणा से बाहर के चयन करने वाली भर्ती सरकार को रद्द करनी पड़ी है।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 8, 2019
हरियाणा की सभी नौकरियों में 75% हिस्सा हमारे युवाओं को दिलवाकर रहेंगे।
साथ दीजिये, आपके रोजगार और खुशहाली की गारंटी हमारी है। 🙏 pic.twitter.com/5oekzubOyo
हरियाणा के युवाओं को प्रदेश में 75 फीसदी रोजगार देंगे- दुष्यंत
बता दें कि दुष्यंत चौटाला इसे मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरते आए हैं. वो अपनी चुनावी रैलियों से इस मुद्दे को उठा रहे थे. बेरोजगारी को प्रदेश में मुद्दा बना रहे दुष्यंत चौटाला ने वादा किया है कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनी तो 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को हरियाणा के उद्योगों में दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री, चुनाव से पहले करती है झूठे वादे- अनिल विज