चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के पति वीर साहू किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचे. वीर साहू ने कहा है कि मैं ना तो बीजेपी का हूं और ना ही मैं कांग्रेस का हूं. उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले किसान कौम का हूं. वीर साहू ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं है और ना ही हम कुर्सी खाली करवाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि कुर्सी खाली तो हम तब करवाते जब हमें कुर्सी चाहिए होती. हम तो अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहे हैं.
वीर साहू ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस आंदोलन को राजनीति से बचाना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक लक्कड़ बग्घे इस चीज का फायदा उठाने के चक्कर में हैं कि किस तरह से किसानों का गलत इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने कहा कि ये आर-पार की लड़ाई है.
साथ ही वीर साहू ने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान ऐसी कौम है, जिसने बड़े-बड़े बलिदान दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसान कौम ने सिकंदर जैसे शासकों के घुटने टिकवा दिए. सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन में साइकिल से पहुंचे बच्चे, बोले- असि मोदी को छोड़ेंगे नहीं, दिल्ली में देंगे धरना