चंडीगढ़ः एक बिज़नेमैन ने सलमान खान(salman khan) उनकी बहन और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन(being human) पर धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने सलमान खान, उनकी बहन और उनकी कंपनी के अधिकारियों को समन भेजा था ,लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई ना होने क आरोप लगाते हुए अरुण गुप्ता ने अपने एडवोकेट दिवांशु जैन द्वारा आर्बिट्रेटर नियुक्त (मध्यस्थता करने वाला व्यक्ति) करने का नोटिस बीइंग ह्यूमन और ज्वेलरी को सप्लाई करने वाली कम्पनी स्टाइल क्विंटेंट ज्वेलरी को भेज दिया है और जवाब का इंतजार है.
अरुण गुप्ता का कहना है कि मैं तो 2-3 करोड़ रुपए के लिए ठगा महसूस कर रहा हूँ ,लेकिन मैं ये भी चाहता हूँ कि कोई दूसरा इनके चुंगल में न आये, इसीलिए ट्विटर के #beingunhuman माध्यम से सारी फ़िल्म इंडस्ट्री और आम जनता को मामले की पूरी जानकारी दूंगा. अरुण गुप्ता ने बार-बार कहा कि मैं आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा ,जब तक उन्हें इंसाफ ना मिल जाये. आपको बता दें कि अरुण हुप्ता एक व्यापारी हैं जिन्होंने अपनी कंप्लेंट में कहा था कि उन्होंने बीइंग ह्यूमन कंपनी के कहने पर मनीमाजरा में तीन करोड़ रुपए लगाकर बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी का शोरूम खोला.
इस बारे में उनके पास लिखित अग्रीमेंट भी मौजूद है. बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी को स्टाइल क्विंटेंट ज्वेलरी (Style Quinten) गहने सप्लाई करती है. इन सब लोगों ने मिलकर अरुण से शोरूम खुलवा दिया. मगर वादे के बावजूद, वो लोग उनकी मदद नहीं कर रहे. जो कंपनी अरुण के शोरूम को ज्वेलरी पहुंचाने वाली थी, उसके सारे ऑफिस और वेबसाइट बंद चल रहे हैं.
शोरूम खुलवाते समय कहा गया था कि सारी ज्वेलरी उन्हें स्टाइल क्विंटेंट से मिलेगी. सलमान समेत सब लोग मिलकर उनके इस शोरूम को प्रमोट भी करेंगे. मगर ऐसा कुछ नहीं हो रहा. जब उन्होंने कंपनी को इस बात की शिकायत की तो किसी ने उन्हें जवाब नहीं दिया. अरुण गुप्ता ने कहा कि सलमान ने उन्हें अपने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर बुलाया था. वहां उन्होंने अरुण को आश्वस्त किया था, शोरूम खुलने के बाद वो उनकी हर संभव मदद करेंगे. साथ ही चंडीगढ़ में भी एक शोरूम खोलने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंः कश्मीरी युवक के साथ मारपीट का मामला, वारदात का CCTV आया सामने
अरुण ने अपने परिवार के लोगों के साथ सलमान खान की तस्वीरें भी दिखाईं. 2018 में खुलने वाले अरुण के शोरूम की ओपनिंग में सलमान को खुद आना था. मगर अपनी व्यस्तता के कारण उन्होंने जीजा आयुष शर्मा को भेजा था. इन्हीं दिक्कतों से दो-चार होने के बाद अरुण ने चंडीगढ़ पुलिस में सलमान, अलवीरा और उनकी कंपनी की शिकायत की. वो चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में एक्शन ले या फिर ऑर्बिटर नियुक्ति करे.
दूसरी ओर अभिनेता सलमान खान की लीगल टीम की ओर से भी जवाब भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि सलमान खान बीइंग ह्यूमन के ब्रांड ऑनर हैं. बीइंग ह्यूमन ज्वेलरी का काम स्टाइल क्विंटेंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी देखनी है. इसलिए इस मामले में सलमान खान पार्टी नहीं हैं. सलमान खान को बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मनसा देवी मंदिर में छोटे कपड़े पहनने को लेकर मंदिर बोर्ड सचिव ने लगाई रोक, बोर्ड ने झाड़ा पल्ला