चंडीगढ़ः कोरोना का कहर देश के साथ-साथ हरियाणा में भी दिखाई दे रहा है. प्रदेश में रोजाना केस बढ़ रहे हैं, जिससे सभी की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट बसों को बंद करने का फैसला किया है.
इमरजेंसी में ऐसे मिलेगी जाएगी बस
हालांकि सरकार ने एक छूट इसमें दी है कि अगर बस स्टैंड पर सवारियां इकट्ठा हो जाती हैं और बस स्टैंड इंचार्ज ऑर्डर दे देता है तो एक-दो बस चलाई जा सकती है, लेकिन बाकी 99 प्रतिशत बस सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
हरियाणा सरकार ने लगाया पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक हफ्ते के पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है जो पहले वीकेंड में लग रहा था. अब हरियाणा सरकार ने कहा है कि 3 मई से 7 दिन तक हरियाणा में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसके जरिए सरकार कोरोना वायरस की चैन तोड़ने की कोशिश कर रही है. क्योंकि लगातार प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: पंचकूला में अगर किसी भी तरह की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद
रविवार को हरियाणा में इतने केस
रविवार को हरियाणा से 13,322 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इससे पहले शनिवार को 13,588 नए मरीज सामने आए थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,270 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3,609 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,755, सोनीपत से 934, हिसार से 879, करनाल से 773 और पंचकूला से 198 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. रविवार को हरियाणा में 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है जो अब तक एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.