ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के जरिए कैसे बढ़ रहा साइबर क्राइम, क्या हैं बचाव के उपाय?

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:32 PM IST

जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, वैसे ही साइबर क्राइम की वारदातों की संख्या भी बढ़ रही है. इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए कैसे क्राइम हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

cyber crime social networking sites
cyber crime social networking sites

चंडीगढ़: सोशल मीडिया ने बेशक लोगों को जोड़ने का काम किया है. अलग-अलग देशों को क्लचर के लोग आज सोशल मीडिया के जरिए करीब आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल जानकारी देने में भी किया जा रहा है. सरकार से लेकर आम आदमी तक हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया फायदों के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचा रहा है.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बढ़ रहा साइबर क्राइम

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए आज कई तरह से साइबर क्राइम हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा जो तरीका यूज किया जाता है वो है लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाना. साइबर क्रिमिनल लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पहले बात करते हैं और बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं.

सोशल मीडिया के जरिए कैसे बढ़ रहा साइबर क्राइम, क्या हैं बचाव के उपाय?

इसके अलावा ऑनलाइन नौकरी के लिंक पोस्ट करते हैं, जिन पर क्लिक करने पर लोगों को ठगा जाता है. साथ ही ऑनलाइन लॉटरी के भी फर्जी लिंक पोस्ट करते हैं, और आजकल फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके व्यक्ति के दोस्तों से मदद के नाम पर पैसे मांगते हैं. इस तरह कई प्रकार से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अपराध किया जा रहा है.

जाने-माने साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए हो रहे साइबर क्राइम के बारे में ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटरनेट के सस्ता होने के बाद लोगों का ऑनलाइन समय काफी बढ़ गया है जिस वजह से साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के लिए अपराध को अंजाम देना और ज्यादा आसान हो गया है. वे लगातार नए-नए तरीके निकालकर लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना रहे हैं.

cyber crime social networking sites
सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहा साइबर क्राइम.

ये हैं सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम से बचने के तरीके

साइबर एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया के जरिए हो रहे क्राइम से बचने के कई तरीके भी बताए. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अपराध से बचने का सबसे पहला तरीका ये है कि अगर आपके पास कोई भी ऑफर पहुंच रहा है तो उसे कभी भी स्वीकार मत कीजिए. कोई व्यक्ति आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चैट करना चाहता है पहले यह देखिए कि क्या आप उस व्यक्ति को जानते हैं. इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, अपना पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें, सोशल मीडिया प्रोफाइल का मुश्किल पासवर्ड सेट करें. ऐसे कई उपाय करके इस तरह के क्राइम से बच सकते हैं.

cyber crime social networking sites
साइबर अपराध के शिकार होने पर ऐसे करें शिकायत.

ऐसे साइबर क्राइम को लेकर कितना जागरूक है युवा ?

वहीं इस टॉपिक को लेकर हमने युवाओं से भी बात की और ये जाना कि युवा साइबर क्राइम को लेकर कितने जागरूक हैं. छात्रा प्रभलीन ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन युवाओं को सोशल मीडिया के फायदों के साथ-साथ इसके नुकसान के बारे में भी जागरूक रहना चाहिए. किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर बात नहीं करनी चाहिए. अगर किसी अनजान आईडी से कोई रिक्वेस्ट आती है तो इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. इसके अलावा बिना सोचे समझे किसी भी लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए. इस तरह की छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर लोग काफी हद तक साइबर क्राइम से बच सकते हैं.

आज लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और अपना काफी समय सोशल मीडिया पर बिताता भी है. इस दौरान बहुत से अनजान लोग संपर्क में आते हैं, उनसे दोस्ती होती है, कई बार अच्छे दोस्त भी मिलते हैं, लेकिन लोगों को सोशल मीडिया के फायदों के साथ-साथ उससे होने वाले नुकसान को भी समझना चाहिए और उससे बचने के लिए पूरी तरह सावधानी बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़: सोशल मीडिया ने बेशक लोगों को जोड़ने का काम किया है. अलग-अलग देशों को क्लचर के लोग आज सोशल मीडिया के जरिए करीब आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया का इस्तेमाल जानकारी देने में भी किया जा रहा है. सरकार से लेकर आम आदमी तक हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया फायदों के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचा रहा है.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स से बढ़ रहा साइबर क्राइम

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए आज कई तरह से साइबर क्राइम हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा जो तरीका यूज किया जाता है वो है लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाना. साइबर क्रिमिनल लड़की की फर्जी आईडी बनाकर पहले बात करते हैं और बाद में ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं.

सोशल मीडिया के जरिए कैसे बढ़ रहा साइबर क्राइम, क्या हैं बचाव के उपाय?

इसके अलावा ऑनलाइन नौकरी के लिंक पोस्ट करते हैं, जिन पर क्लिक करने पर लोगों को ठगा जाता है. साथ ही ऑनलाइन लॉटरी के भी फर्जी लिंक पोस्ट करते हैं, और आजकल फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके व्यक्ति के दोस्तों से मदद के नाम पर पैसे मांगते हैं. इस तरह कई प्रकार से सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अपराध किया जा रहा है.

जाने-माने साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए हो रहे साइबर क्राइम के बारे में ज्यादा जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटरनेट के सस्ता होने के बाद लोगों का ऑनलाइन समय काफी बढ़ गया है जिस वजह से साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के लिए अपराध को अंजाम देना और ज्यादा आसान हो गया है. वे लगातार नए-नए तरीके निकालकर लोगों को साइबर क्राइम का शिकार बना रहे हैं.

cyber crime social networking sites
सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहा साइबर क्राइम.

ये हैं सोशल मीडिया पर साइबर क्राइम से बचने के तरीके

साइबर एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया के जरिए हो रहे क्राइम से बचने के कई तरीके भी बताए. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अपराध से बचने का सबसे पहला तरीका ये है कि अगर आपके पास कोई भी ऑफर पहुंच रहा है तो उसे कभी भी स्वीकार मत कीजिए. कोई व्यक्ति आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चैट करना चाहता है पहले यह देखिए कि क्या आप उस व्यक्ति को जानते हैं. इसके अलावा किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें, अपना पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करें, सोशल मीडिया प्रोफाइल का मुश्किल पासवर्ड सेट करें. ऐसे कई उपाय करके इस तरह के क्राइम से बच सकते हैं.

cyber crime social networking sites
साइबर अपराध के शिकार होने पर ऐसे करें शिकायत.

ऐसे साइबर क्राइम को लेकर कितना जागरूक है युवा ?

वहीं इस टॉपिक को लेकर हमने युवाओं से भी बात की और ये जाना कि युवा साइबर क्राइम को लेकर कितने जागरूक हैं. छात्रा प्रभलीन ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन युवाओं को सोशल मीडिया के फायदों के साथ-साथ इसके नुकसान के बारे में भी जागरूक रहना चाहिए. किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर बात नहीं करनी चाहिए. अगर किसी अनजान आईडी से कोई रिक्वेस्ट आती है तो इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. इसके अलावा बिना सोचे समझे किसी भी लिंक को ओपन नहीं करना चाहिए. इस तरह की छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर लोग काफी हद तक साइबर क्राइम से बच सकते हैं.

आज लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और अपना काफी समय सोशल मीडिया पर बिताता भी है. इस दौरान बहुत से अनजान लोग संपर्क में आते हैं, उनसे दोस्ती होती है, कई बार अच्छे दोस्त भी मिलते हैं, लेकिन लोगों को सोशल मीडिया के फायदों के साथ-साथ उससे होने वाले नुकसान को भी समझना चाहिए और उससे बचने के लिए पूरी तरह सावधानी बरतनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.