चंडीगढ़: कोरोना के मामले कम होते देख चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में कई तरह की ढील दी हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रशासक और अधिकारियों की अहम बैठक हुई. बैठक में लोगों को कई तरह की राहतें दी गई हैं. जिसमें ये फैसला लिया गया कि अब दुकानें खुलने का समय सुबह 10 शाम 6 बजे तक रहेगा.
कोरोना कर्फ्यू को लेकर ये हैं नए आदेश-
- रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
- नाइट कर्फ्यू का समय रात 10:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक किया गया.
- शॉपिंग मॉल सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक खोल सकेंगे, लेकिन मॉल के अंदर खाने की दुकान रात 8:00 बजे तक खुली रह सकेंगी.
- जिम, स्पा, वैलनेस सेंटर आदि 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.
- म्यूजियम और लाइब्रेरी भी खोली जाएंगी.
- सुखना लेक सुबह 5:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक खुली रहेगी, लेकिन वहां पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. जो ये पक्का करेंगे कि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं.
- विवाह या अन्य समारोह में 30 लोग तक आ सकेंगे, संस्कार में भी ज्यादा से ज्यादा 30 लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति है.
- वहीं सिनेमा हॉल और थिएटर अभी भी बंद रहेंगे.
- दुकानें खोलने का समय सुबह 10 शाम 6 बजे तक रहेगा.
चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों के मामले कम हो गए हैं. अब केस 100 से नीचे आ गए हैं. सोमवार को चंडीगढ़ में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 139 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 774 पहुंच गई है, और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 740 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इस जगह शुरू होगी पैराग्लाइडिंग, नहीं जाना पड़ेगा हिमाचल