चंडीगढ़: सोमवार दोपहर को चंडीगढ़ सेक्टर-26 के पास पांच वाहन (chandigarh road accident) आपस में भिड़ गए. जिसमें एक महिला कांस्टेबल समेत कई लोग घायल हो गए. इन पांच वाहनों में दो आरबीआई के कैश लेकर जाने वाले ट्रक भी थे. हादसे में आरबीआई के ट्रक में बैठी महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई. ट्रक इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था कि महिला कांस्टेबल को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
महिला कांस्टेबल को निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक जब आरबीआई के ट्रक सेक्टर-26 के पास से गुजर रहे थे तब सड़क पर राहगीरों को बचाने के लिए आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दी. जिससे पीछे वाला ट्रक आगे वाले ट्रक से टकरा गया और पीछे आ रहे तीन वाहन भी इन ट्रकों से टकरा गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल की सीढ़ियां गिरी
इस भीषण सड़क हादसे में कई लोग जख्मी हो गए. मौके पर पहुंचे चंडीगढ़ के एसपी केतन बंसल ने बताया कि महिला कांस्टेबल और ट्रक ड्राइवर को ज्यादा चोटें आई हैं. उन दोनों समेत सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.