ETV Bharat / city

PM कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप पर मिलेगी 75 प्रतिशत तक सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया - Haryana Latest News

प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Prime Minister Kusum Yojana) के तहत हरियाणा सरकार किसानों को सौर पंप लगाने के लिए छूट दे रही है.

Prime Minister Kusum Yojana
Prime Minister Kusum Yojana
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 8:09 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों से लाभार्थी सहयोग एकत्रित करने एवं सोलर पम्प के लिए कार्यादेश जारी करने में हरियाणा में दूसरे स्थान पर है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार किसानों को कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए नवीनतम कृषि तकनीक अपनाने के लिए किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Prime Minister Kusum Yojana) के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिए छूट रही है.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों का लाभ- इस योजना के तहत सरकार द्वारा नई तकनीकों पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना से हरियाणा के किसान खूब फायदा उठा रहे है. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) के तहत सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने में हरियाणा सोलर वाटर पम्पों के संचालन के साथ देश का दूसरा बेहतरीन राज्य है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई संबंधी सुविधा के लिए सोलर पंप स्थापित करने हेतु राज्य सरकार की तरफ से 45 फीसद व केंद्र सरकार की तरफ से 30 फीसद केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, किसानों को महज अपनी तरफ से 25 फीसद उपकरणों पर खर्च करना होता है.

कुसुम योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- कुसुम योजना के जरिये किसान को दोहरा फायदा होगा. इसमें किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा. वहीं दूसरा यह कि किसानों को इन पंप सेट के साथ ऊर्जा पावर ग्रिड दिए गए हैं और जो भी अतिरिक्त बिजली किसानों के पास जमा होगी उसे वह सरकार को सीधे भेज देंगे और इसके द्वारा किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. कुसुम योजना में किसानों को http://saralharyana.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के दौरान कोई भी हार्ड कॉपी विभाग/हरेडा द्वारा स्वीकृत नहीं की जाएगी.

किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में उपयोगी साबित हो रही योजना- सरकार की यह योजना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काफी उपयोगी साबित हो रही है, क्योंकि आमतौर पर किसानों को सिंचाई संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रदेश में कृषि योग्य लगभग 80 लाख एकड़ भूमि है. इसमें से 75 प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई हो पाती है. प्रदेश में लगभग एक साल में 1.3 करोड़ गेहूं का उत्पादन होता है. वहीं 41 लाख टन हर वर्ष चावल का उत्पादन किया जाता है. हरियाणा राज्य कृषि उत्पादन शक्ति के मामले में भारत का 15 फीसदी रखता है. हरियाणा में किसानों को भूमि पर सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए सोलर पंप किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प है. सोलर पंप लगाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी.

सरकार ने तैयार किया सौर ऊर्जा का रोडमैप- मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने केंद्र सरकार ने इस वर्ष 22 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया है. जिसे पूरा किया जा रहा है. वर्ष 2014 तक केवल 492 सोलर पम्प ही लगवाए गए थे. वहीं मनोहर लाल की सरकार ने इसे गम्भीरता से लिया और किसानों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का रोडमैप तैयार किया है. वर्ष 2021-22 के लिए 22 हजार सोलर पंप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 15 हजार सोलर पंप प्रदान किए जा चुके है तथा शेष 7 हजार सोलर पंप मार्च 2022 तक किसानों को दे दिये जाएंगे. इसके साथ ही साल के अंत तक प्रदेश में 50 हजार सोलर पम्प लगाए जाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें - पलवल के इन दो गांवों का उत्कृष्ट गांव योजना के लिए चयन, किसानों को किया जाएगा प्रशिक्षित

सोलर पंप लगाकर किसान कमा रहे मुनाफा- महेंद्रगढ़ के किसानों ने भी सरकार की पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाते हुए भागदाना गांव में पांच एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए 10 एचपी का सोलर पंप लगाया है. इस योजना का लाभ उठाकर किसानों ने ना केवल फसल उत्पादन बढ़ाया है बल्कि उत्पादन लागत में भी कटौती की है. जिले के किसान अब राज्य के कई अन्य किसानों के लिए भी आदर्श बन चुके है. किसानों का कहना है, चूंकि डीजल पंप की लागत बहुत अधिक है, इसलिए मैं केवल एक फसल की खेती करते है. सोलर पंप लगने के बाद किसानों की आमदनी में भी काफी इजाफा देखने को मिला है.

बता दें कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से ऐसा राज्य है जहां प्राकृतिक सौर ऊर्जा का स्त्रोत है. हरियाणा में साल के 320 दिन सूर्य की रोशनी अधिक मिलती है. गुजरात के बाद हरियाणा ऐसा दूसरा राज्य है. जिसने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है. हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तरप्रदेश जैसे अन्य राज्य भी इस योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य कर रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों से लाभार्थी सहयोग एकत्रित करने एवं सोलर पम्प के लिए कार्यादेश जारी करने में हरियाणा में दूसरे स्थान पर है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार किसानों को कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए नवीनतम कृषि तकनीक अपनाने के लिए किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Prime Minister Kusum Yojana) के तहत किसानों को सौर पंप लगाने के लिए छूट रही है.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों का लाभ- इस योजना के तहत सरकार द्वारा नई तकनीकों पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना से हरियाणा के किसान खूब फायदा उठा रहे है. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) के तहत सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने में हरियाणा सोलर वाटर पम्पों के संचालन के साथ देश का दूसरा बेहतरीन राज्य है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई संबंधी सुविधा के लिए सोलर पंप स्थापित करने हेतु राज्य सरकार की तरफ से 45 फीसद व केंद्र सरकार की तरफ से 30 फीसद केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, किसानों को महज अपनी तरफ से 25 फीसद उपकरणों पर खर्च करना होता है.

कुसुम योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- कुसुम योजना के जरिये किसान को दोहरा फायदा होगा. इसमें किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा. वहीं दूसरा यह कि किसानों को इन पंप सेट के साथ ऊर्जा पावर ग्रिड दिए गए हैं और जो भी अतिरिक्त बिजली किसानों के पास जमा होगी उसे वह सरकार को सीधे भेज देंगे और इसके द्वारा किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. कुसुम योजना में किसानों को http://saralharyana.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के दौरान कोई भी हार्ड कॉपी विभाग/हरेडा द्वारा स्वीकृत नहीं की जाएगी.

किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में उपयोगी साबित हो रही योजना- सरकार की यह योजना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काफी उपयोगी साबित हो रही है, क्योंकि आमतौर पर किसानों को सिंचाई संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. प्रदेश में कृषि योग्य लगभग 80 लाख एकड़ भूमि है. इसमें से 75 प्रतिशत क्षेत्र में सिंचाई हो पाती है. प्रदेश में लगभग एक साल में 1.3 करोड़ गेहूं का उत्पादन होता है. वहीं 41 लाख टन हर वर्ष चावल का उत्पादन किया जाता है. हरियाणा राज्य कृषि उत्पादन शक्ति के मामले में भारत का 15 फीसदी रखता है. हरियाणा में किसानों को भूमि पर सिंचाई के लिए बारिश पर निर्भर रहना पड़ता है. इसलिए सोलर पंप किसानों के लिए एक बेहतर विकल्प है. सोलर पंप लगाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी.

सरकार ने तैयार किया सौर ऊर्जा का रोडमैप- मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने केंद्र सरकार ने इस वर्ष 22 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया है. जिसे पूरा किया जा रहा है. वर्ष 2014 तक केवल 492 सोलर पम्प ही लगवाए गए थे. वहीं मनोहर लाल की सरकार ने इसे गम्भीरता से लिया और किसानों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का रोडमैप तैयार किया है. वर्ष 2021-22 के लिए 22 हजार सोलर पंप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 15 हजार सोलर पंप प्रदान किए जा चुके है तथा शेष 7 हजार सोलर पंप मार्च 2022 तक किसानों को दे दिये जाएंगे. इसके साथ ही साल के अंत तक प्रदेश में 50 हजार सोलर पम्प लगाए जाने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें - पलवल के इन दो गांवों का उत्कृष्ट गांव योजना के लिए चयन, किसानों को किया जाएगा प्रशिक्षित

सोलर पंप लगाकर किसान कमा रहे मुनाफा- महेंद्रगढ़ के किसानों ने भी सरकार की पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाते हुए भागदाना गांव में पांच एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए 10 एचपी का सोलर पंप लगाया है. इस योजना का लाभ उठाकर किसानों ने ना केवल फसल उत्पादन बढ़ाया है बल्कि उत्पादन लागत में भी कटौती की है. जिले के किसान अब राज्य के कई अन्य किसानों के लिए भी आदर्श बन चुके है. किसानों का कहना है, चूंकि डीजल पंप की लागत बहुत अधिक है, इसलिए मैं केवल एक फसल की खेती करते है. सोलर पंप लगने के बाद किसानों की आमदनी में भी काफी इजाफा देखने को मिला है.

बता दें कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से ऐसा राज्य है जहां प्राकृतिक सौर ऊर्जा का स्त्रोत है. हरियाणा में साल के 320 दिन सूर्य की रोशनी अधिक मिलती है. गुजरात के बाद हरियाणा ऐसा दूसरा राज्य है. जिसने देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया है. हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तरप्रदेश जैसे अन्य राज्य भी इस योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य कर रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.