चंडीगढ़: पीजीआई ने प्रशासन के सामने 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की मांग उठाई है. इसके लिए पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने सलाहकार मनोज परीदा को पत्र लिखा है. इस पत्र की कॉपी को केंद्र ही भेजा है. फिलहाल पीजीआई को 20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जी रही है.
इसके साथ ही प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि चंडीगढ़ पीजीआई उत्तर भारत का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है. चंडीगढ़ पीजीआई को खून की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसके अलावा चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की सप्लाई की कोई कमी नहीं है.
![PGI demands for 40 MT of oxygen from Chandigarh administration](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-pgi-oxygen-supply-7203397_09052021090005_0905f_1620531005_106.jpeg)
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सभी अस्पतालों को की जा रही सप्लाई पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से भी चंडीगढ़ को तीन मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजी जा रही है. जिसके लिए भी वो आभार व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के गांवों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने बनाई 'टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट' रणनीति