चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी की अपील पर आज लोगों ने जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया. चंडीगढ़ में लोग घरों से बाहर नजर नहीं आ रहे हैं. पूरी तरह से दुकानें शोरूम्स, रेस्टोरेंट्स बंद हैं.
चंडीगढ़ की सभी व्यस्त सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. बेहद जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर नजर आ रहे हैं जबकि ऐसे लोगों की भी संख्या बेहद कम है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक के लिए रखे गए जनता कर्फ्यू को चंडीगढ़ के लोग अपने स्तर पर पूरी तरह से सफल बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CORONA: गुरुग्राम से राहत भरी खबर, 14 विदेशी नागरिकों में से 13 ठीक हुए
चंडीगढ़ में लोग घरों में हैं और आवाजाही पूरी तरह से ठप नजर आ रही है. जहां गलियों, सेक्टरों की सड़कों में सन्नाटा पसरा है वहीं बड़े हाईवे भी पूरी तरह से सुनसान नजर आ रहे हैं. चंडीगढ़ में सुबह से ही लोग घरों से बाहर नहीं नजर आ रहे हैं.
चंडीगढ़, पंचकूला के बॉर्डर एरिया व कुछ ही किलोमीटर से शुरू होने वाली हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर एरिया अहम सड़कें भी पूरी तरह से खाली पड़ी हैं. शहर की सभी मार्केटों की दुकानें व बड़े शोरूम पूरी तरह से बंद पड़े हैं.
चंडीगढ़ में जनता कर्फ्यू सफल नजर आ रहा है. एहतियातन चंडीगढ़ पुलिस भी सड़कों पर है मगर किसी को रोका नहीं जा रहा है. चंडीगढ़ के लोगों भी कोरोना जैसी घातक बीमारी के खिलाफ घरों में रहकर ही इसे हराने की जंग में साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग