चंडीगढ़: जीएमसीएच-32 अस्पताल में वेंटिलेटर बंद होने की वजह से तीन कोरोना संक्रमित मरीजों सहित चार मरीजों की मौत की खबर है. सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात चंडीगढ़ में तेज तूफान आया था. जिस वजह से जीएमसीएच-32 में बिजली गुल हो गई थी. जिसके बाद अगले कई घंटों तक बिजली को चलाया नहीं जा सका.
इस वजह से कोविड आईसीयू वार्ड में रखे गए वेंटीलेटर बंद हो गए और इससे वहां पर भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई. एक अन्य मरीज की मौत भी हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस मरीज की मौत वेंटिलेटर बंद होने की वजह से नहीं बल्कि मेडिकल कंडीशन की वजह से हुई है.
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जनरेटर की सहायता से आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर चलाने की कोशिश की तो वह समय पर चालू नहीं हो सके. दूसरी ओर मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में देर रात जमकर बवाल भी मचाया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर, जानें अब तक कितने मामले आए सामने
हंगामे की सूचना पाकर देर रात करीब दो बजे एसडीएम सतीश जैन जीएमसीएच-32 अस्पताल पहुंचे और पुलिस की मदद से मृतकों के परिजनों को शांत कराया. जीएमसीएच-32 पुलिस चौकी ने इस मामले में परिवार वालों की शिकायत पर डीडीआर भी दर्ज की है.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से वेंटिलेटर बंद हो गए और मरीजों की मौत हो गई. इन लोगों का कहना है कि शनिवार रात बिजली गुल होने की वजह से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस बात को छिपा रहा है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में देर रात तूफान से हाहाकार! कहीं सड़कों पर गिरे पेड़, तो कहीं गाड़ियां हुई चकनाचूर