चंडीगढ़: लॉकडाउन के दौरान अंडा और मीट खाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने अंडे और मीट की दुकानों को खोलने के आदेश दिए हैं.
शहर में अब जरूरी सामानों की दुकानों के साथ-साथ अंडे और मीट की दुकानें भी खोल सकते हैं, जो लॉकडाउन के दौरान पिछले कई दिनों से बंद पड़ी थी. हरियाणा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजा शेखर की ओर से ये कहा गया है कि अंडा और मीट प्रोटीन हासिल करने के अच्छे और सस्ते स्त्रोत हैं.
ये भी जानें- निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्धो को कैथल पुलिस ने पकड़ा
उन्होंने कहा कि ये मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक हैं, इसलिए लोगों को अंडा और मीट खाना जरूरी है. जो लोग मीट का सेवन करते हैं. उन्हें अंडे और मीट का सेवन करने से नहीं रोका जाना चाहिए, क्योंकि इससे मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है और उसे प्रोटीन भी प्राप्त होता है.
उन्होंने ये भी कहा कि अंडे और मीट के सेवन से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. लोग इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें. इस समय में भी अंडा और मीट खाना सुरक्षित है. सरकार की ओर से अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया है कि वो इस बारे में लोगों को जागरूक करें और साथ ही संबंधित नगर परिषद और ग्राम पंचायतों को भी इसके बारे में जानकारी दें.