चंडीगढ़: मंगलवार को जिला अदालत ने सैंकड़ो मुंशियों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने चेंबर कॉम्प्लेक्स में उन्हें भी आने की इजाजत दे दी है. हालांकि उनकी एंट्री केवल चेंबर कॉम्प्लेक्स तक की होगी और कोर्ट कॉम्प्लेक्स में अभी भी एंट्री बैन रहेगी, लेकिन फिर भी यह उनके लिए बड़ी राहत है क्योंकि उनका सारा काम चेंबर में ही होता है.
वहीं आम पब्लिक के लिए कोर्ट की एंट्री अभी भी पूरी तरह से बंद रहेगी. कोरोना वायरस की वजह से मार्च महीने में कोर्ट कॉम्प्लेक्स पूरी तरह से बंद कर दिया था. पिछले महीने बार एसोसिएशन की मांग पर वकीलों को चेंबर कॉम्प्लेक्स में आने की परमिशन दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें- SYL पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जवाब, 'दोनों सीएम की बैठक कराकर निकालेंगे रास्ता'
इसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन किया था और उनका कहना था कि कोर्ट में जितना काम वकील का होता है उतना ही मुंशियों का भी होता है. उन्हें भी लॉक डाउन के कारण अपने परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है ।डिस्टिक कोर्ट क्लर्क बार एसोसिएशन ने कहा कि उनके लिए यह बड़ी राहत है।