चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में ( Kartikeya Sharma meet Amit Shah ) मुलाकात की. राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जीतने में भाजपा ने सहयोग किया. इसलिए गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया.
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस दौरान अमित शाह और जेपी नड्डा ने मेरी जीत को लेकर शुभकामनाएं दी. कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि राज्यसभा में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर सकूंगा और आवाज उठाकर लोगों की मदद कर पाऊंगा. राज्यसभा में युवाओं ,शिक्षा , रोजगार और एसवाईएल जैसे मुद्दे उठाना प्राथमिकता में शामिल रहेगा.
अग्नीपथ योजना की तारीफ: कार्तिकेय शर्मा ने केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश के युवाओं को नए आयाम मिलेंगे.हरियाणा से बड़ी संख्या में युवा फौज में जाते हैं उनको भी मौका मिलेगा.ऐसी दूरगामी सोच के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की जाना चाहिए. वहीं, हरियाणा सरकार के 4 वर्ष की नौकरी के बाद इन युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता का फैसला भी सराहनीय कदम है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP