चंडीगढ़: कृषि विधेयक को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कुमारी सैलजा ने ट्वीट करते हुए लिखा किसान जान चुके हैं कि BJP सरकार अपने कुछ चुनिंदा पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
बता दें कि कृषि विधेयक के खिलाफ पंजाब में 15 सितंबर से किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. शुक्रवार सुबह धरने में शामिल मानसा के एक 55 वर्षीय प्रीतम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार को अपने निशाने पर लिया है.
गौरतलब है कि कृषि विधेयक के खिलाफ प्रदेशभर की मंड़ियों में किसान और आढ़तियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. किसानों और आढ़तियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने कृषि विधेयक वापस नहीं लिए तो 20 सितंबर को पूर हरियाणा 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो 25 सितंबर को किसानों द्वारा पूरा भारत बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो किसान बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा. गुरनाम चढूनी ने कहा कि सरकार द्वारा ला गए ये बिल उनके भविष्य को बर्बाद कर देंगे.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल हैंडबॉल प्लेयर से सिंगर और एक्टर बने नवीन, जानें संघर्ष की कहानी