ETV Bharat / city

हरियाणा में विधायकों को धमकी मामले पर राज्यपाल से मिलीं कुमारी सैलजा, एनआईए से जांच की मांग - Kumari Selja met the Governor

हरियाणा में कई विधायकों को मिली धमकी का मामला (Threats to MLAs in Haryana) सियासी रंग लेने लगा है. शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और कुमारी सैलजा ने राज्यपाल से मुलाकात करके इस मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की.

Kumari Selja met the Governor
Kumari Selja met the Governor
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:14 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश के विधायकों को मिली जान से मारने की धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने राज्यपाल से तुरंत विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इन मामलों की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में कराए जाने की मांग की है.

कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि कुछ विधायकों को विदेश से भी धमकियां मिली हैं, इसलिए इन मामलों की जांच एनआईए के द्वारा भी कराए जाने की मांग उन्होंने राज्यपाल के समक्ष रखी है. इस दौरान उनके साथ साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला भी मौजूद रही.

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. बीते कुछ दिनों में ही साढौरा की विधायक रेनू बाला, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान, सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली, सोहना से विधायक संजय सिंह (extortion from Sohna MLA) को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं. एक के बाद एक विधायकों को धमकी मिलना प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का प्रमाण है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराध के प्रति अपनी जिम्मेदारियां त्याग दी हैं. जिस कारण अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं. सुबह अखबार खोलते ही इनके पन्नों पर हत्या, फिरौती, जान से मारने की धमकी देने, कैश समेत एटीएम चोरी, एटीएम से कैश चोरी, पिस्तौल व चाकू की नोंक पर लोगों से लाखों की लूट, दुष्कर्म के मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. इन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश में अब कानून का राज नहीं है, बल्कि बदमाशों का राज है. लोग भयभीत हैं और भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि अपराधियों में भय होना चाहिए शासन का, ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचे. परंतु आज अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है. हरियाणा प्रदेश में अपराध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा प्रदेश में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है. अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और उनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधायकों को धमकी पर बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़: कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश के विधायकों को मिली जान से मारने की धमकियों (Threats to MLAs in Haryana) को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने राज्यपाल से तुरंत विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इन मामलों की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में कराए जाने की मांग की है.

कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि कुछ विधायकों को विदेश से भी धमकियां मिली हैं, इसलिए इन मामलों की जांच एनआईए के द्वारा भी कराए जाने की मांग उन्होंने राज्यपाल के समक्ष रखी है. इस दौरान उनके साथ साढौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला भी मौजूद रही.

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. बीते कुछ दिनों में ही साढौरा की विधायक रेनू बाला, सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार, फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान, सफीदों से विधायक सुभाष गांगोली, सोहना से विधायक संजय सिंह (extortion from Sohna MLA) को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था का आलम यह है कि प्रदेश में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं. एक के बाद एक विधायकों को धमकी मिलना प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था का प्रमाण है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपराध के प्रति अपनी जिम्मेदारियां त्याग दी हैं. जिस कारण अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं. सुबह अखबार खोलते ही इनके पन्नों पर हत्या, फिरौती, जान से मारने की धमकी देने, कैश समेत एटीएम चोरी, एटीएम से कैश चोरी, पिस्तौल व चाकू की नोंक पर लोगों से लाखों की लूट, दुष्कर्म के मामले पढ़ने को मिल रहे हैं. इन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश में अब कानून का राज नहीं है, बल्कि बदमाशों का राज है. लोग भयभीत हैं और भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि अपराधियों में भय होना चाहिए शासन का, ताकि कोई भी व्यक्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचे. परंतु आज अपराधियों में भय नाम की कोई चीज नहीं है. हरियाणा प्रदेश में अपराध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. हरियाणा प्रदेश में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है. अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और उनके हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विधायकों को धमकी पर बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.