चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से हैं. मंगलवार के दिन हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के आवास पर हाई लेवल बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही दिल्ली से खबर आई कि आगामी चुनाव को लेकर दो नई कमेटियों का गठन किया गया है.
कुमारी सैलजा बनी चुनाव समिति की अध्यक्ष
कुमारी सैलजा को प्रदेशाध्यक्ष के साथ हरियाणा कांग्रेस में चुनाव समिति का अध्यक्ष भी बना दिया गया है. इसके साथ ही कैप्टन अजय सिंह यादव को चुनाव कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
आपको बता दें कि इससे पहले 4 सितंबर को कुमारी सैलजा को हरियाणा का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दल के नेता के साथ-साथ चुनाव प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया. हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने इसकी घोषणा की थी.
हुड्डा अपनी मांग को मनवाने में हुए सफल
बता दें कि भूपेन्द्र हुड्डा की मांग थी कि अशोक तंवर को हटाया जाए. इसे लेकर हाल ही में हुड्डा ने रोहतक में परिवर्तन रैली की थी और सोनिया गांधी से भी मिले थे. जबकि अशोक तंवर चाहते थे कि राज्य की कमान किसी भी सूरत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को न मिले. ऐसे में कांग्रेस ने दोनों बीच का रास्ता निकालने के लिए कुमारी शैलजा को पार्टी की कमान सौंपनी की रणनीति बनाई है.