ETV Bharat / city

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में घमासान, कांग्रेस के दो वोट रद्द करने की मांग, कांग्रेस बोली-नतीजे प्रभावित करने की कोशिश - etv bharat haryana news

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर रार छिड़ गई है. विरोधी दल बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र (Kartikeya Sharma wrote a letter to the Election Commission) लिखकर कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द करने की मांग की है. कार्तिकेय शर्मा ने नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

Kartikeya Sharma wrote a letter to the Election Commission
Kartikeya Sharma wrote a letter to the Election Commission
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट को खारिज करने का मामला गरमा गया है. बीजेपी समेत निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने आरोप लगाया है कि इन विधायकों ने पोलिंग एजेंट के अलावा दूसरों को भी अपने वोट दिखाये हैं. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा के वकील अमित शाहनी ने चुनाव आयोग को खत भी लिखा है.

चुनाव आयोग को लिखे गये कार्तिकेय शर्मा के इस पत्र में कांग्रेस के विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने मांग की गई है. अपने पत्र में कार्तिकेय शर्मा के वकील ने कहा है कि मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ है. इसलिए मतगणना न करवाई जाए और रिजल्ट को भी होल्ड कर दिया जाए. पत्र में कहा गया कि किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने अपने पार्टी के एजेंट के अलावा कुछ लोगों को अपना वोट दिखाया है जो कि नियमों का उल्लंघन है.

Kartikeya Sharma wrote a letter to the Election Commission
कार्तिकेय शर्मा के वकील ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर किरण चौधरी और बीबी बत्ता के वोट रद्द करने की मांग की है.

इसके साथ ही बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल की शिकायत भी चुनाव आयोग में कर दी है. कृष्ण लाल पंवार ने आरोप लगाया है कि जब रिटर्निंग ऑफिसर से इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने मामले को अनदेखा कर दिया.

इस संबंध में दिल्ली में बीजेपी का एक डिलेगेशन दिल्ली के निर्वाचन सदन में चुनाव आयोग से मिलेगा. इस डेलिगेश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और जितेंद्र सिंह शामिल होंगे. आज शाम 5.30 बजे चुनाव आयोग से मिलकर बीजेपी डेलीगेशन अपनी शिकायत दर्ज करायेगा.

कार्तिकेय शर्मा और बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उधर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विरोधी दलों पर नतीजे प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पत्र में अजय माकन ने कहा है कि जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और कार्तिकेय शर्मा अपनी हार देखकर साफ सुथरे चुनाव के परिणाम को रूकवाने या टलवाने की कोशिश में लगे हैं. जबकि रिटर्निंग ऑफिसर ने बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोटों को पहले ही वैलिड घोषित कर दिया है.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे जब मतदान (Haryana Rajya Sabha Election Voting) शुरू हुआ तो कांग्रेस अपने जीत के दावे कर रही थी. वहीं बीजेपी और जेजेपी समेत कांग्रेस विरोधी विधायक कांग्रेस की हार तय बता रहे थे. मतदान के तुरंत बाद ये खबर बाहर आई थी कि कांग्रेस की सीनियर विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट कैंसिल हो सकते हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने मीडिया के सामने कहा कि कांग्रेस के तीन से ज्यादा वोट रद्द हो सकते हैं. सत्ता पक्ष ने बीबी बत्रा और किरण चौधरी का वोट कैंसिल करने की मांग इसी समय की थी. गोपाल कांडा ने कहा कि हमारा बीजेपी को समर्थन है. जहां बीजेपी वोट करेगी उसी उम्मीदवार को हमारा वोट मिलेगा.

हरियाणा में राज्यसभा की दो खाली सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान हुआ. एक सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार की जीत तय है. लेकिन दूसरी सीट पर कांग्रेस के अजय माकन और बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा में टक्कर है. कांग्रेस की अंतर कलह और कुछ विधायकों की नाराजगी के चलते निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election: 90 में से 89 विधायकों ने डाला वोट, बलराज कुंडू ने किया मतदान से इंकार, जानें अबतक क्या-क्या हुआ

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट को खारिज करने का मामला गरमा गया है. बीजेपी समेत निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने आरोप लगाया है कि इन विधायकों ने पोलिंग एजेंट के अलावा दूसरों को भी अपने वोट दिखाये हैं. इस संबंध में कार्तिकेय शर्मा के वकील अमित शाहनी ने चुनाव आयोग को खत भी लिखा है.

चुनाव आयोग को लिखे गये कार्तिकेय शर्मा के इस पत्र में कांग्रेस के विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने मांग की गई है. अपने पत्र में कार्तिकेय शर्मा के वकील ने कहा है कि मतदान के दौरान नियमों का उल्लंघन हुआ है. इसलिए मतगणना न करवाई जाए और रिजल्ट को भी होल्ड कर दिया जाए. पत्र में कहा गया कि किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने अपने पार्टी के एजेंट के अलावा कुछ लोगों को अपना वोट दिखाया है जो कि नियमों का उल्लंघन है.

Kartikeya Sharma wrote a letter to the Election Commission
कार्तिकेय शर्मा के वकील ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर किरण चौधरी और बीबी बत्ता के वोट रद्द करने की मांग की है.

इसके साथ ही बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल की शिकायत भी चुनाव आयोग में कर दी है. कृष्ण लाल पंवार ने आरोप लगाया है कि जब रिटर्निंग ऑफिसर से इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने मामले को अनदेखा कर दिया.

इस संबंध में दिल्ली में बीजेपी का एक डिलेगेशन दिल्ली के निर्वाचन सदन में चुनाव आयोग से मिलेगा. इस डेलिगेश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और जितेंद्र सिंह शामिल होंगे. आज शाम 5.30 बजे चुनाव आयोग से मिलकर बीजेपी डेलीगेशन अपनी शिकायत दर्ज करायेगा.

कार्तिकेय शर्मा और बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उधर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विरोधी दलों पर नतीजे प्रभावित करने का आरोप लगाया है. पत्र में अजय माकन ने कहा है कि जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला और कार्तिकेय शर्मा अपनी हार देखकर साफ सुथरे चुनाव के परिणाम को रूकवाने या टलवाने की कोशिश में लगे हैं. जबकि रिटर्निंग ऑफिसर ने बीबी बत्रा और किरण चौधरी के वोटों को पहले ही वैलिड घोषित कर दिया है.

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे जब मतदान (Haryana Rajya Sabha Election Voting) शुरू हुआ तो कांग्रेस अपने जीत के दावे कर रही थी. वहीं बीजेपी और जेजेपी समेत कांग्रेस विरोधी विधायक कांग्रेस की हार तय बता रहे थे. मतदान के तुरंत बाद ये खबर बाहर आई थी कि कांग्रेस की सीनियर विधायक किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट कैंसिल हो सकते हैं. हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने मीडिया के सामने कहा कि कांग्रेस के तीन से ज्यादा वोट रद्द हो सकते हैं. सत्ता पक्ष ने बीबी बत्रा और किरण चौधरी का वोट कैंसिल करने की मांग इसी समय की थी. गोपाल कांडा ने कहा कि हमारा बीजेपी को समर्थन है. जहां बीजेपी वोट करेगी उसी उम्मीदवार को हमारा वोट मिलेगा.

हरियाणा में राज्यसभा की दो खाली सीटों के लिए आज सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान हुआ. एक सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार की जीत तय है. लेकिन दूसरी सीट पर कांग्रेस के अजय माकन और बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा में टक्कर है. कांग्रेस की अंतर कलह और कुछ विधायकों की नाराजगी के चलते निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election: 90 में से 89 विधायकों ने डाला वोट, बलराज कुंडू ने किया मतदान से इंकार, जानें अबतक क्या-क्या हुआ

Last Updated : Jun 10, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.