चंडीगढ़: वायरल वीडियो मामले में रामकुमार गौतम हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को इस मामले में मिलकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. वहीं अब जननायक जनता पार्टी के चीफ व्हिप अमरजीत ढांड़ा की तरफ से भी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखकर इस पूरे वायरल वीडियो मामले की जांच की मांग की है.
हालांकि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि उन्हें अभी वायरल वीडियो की कॉपी शिकायत के साथ नहीं मिली है जिसके चलते वे आज ही जेजेपी के चीफ व्हिप को पत्र लिखकर वायरल वीडियो की कॉपी देने की मांग करेंगे. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा है कि वायरल वीडियो मिलने के बाद ही इस मामले को विधानसभा में रखकर आगे बढ़ा जाएगा.
हरियाणा जननायक जनता पार्टी के मुखर विधायक रामकुमार गौतम जोकि कई बार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को घेर चुके हैं उनकी तरफ से कुछ ही समय पहले हरियाणा विधानसभा में रखे गए प्रशिक्षण शिविर के दौरान दुष्यंत चौटाला को लेकर निकाली गई भड़ास का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जननायक जनता पार्टी की तरफ से विधायक राम कुमार गौतम से स्पष्टीकरण मांगा गया था.
ये भी पढ़ेंः- करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज, हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में हासिल की तीसरी रैंक
वहीं रामकुमार गौतम की तरफ से उनके वीडियो वायरल होने पर विधानसभा स्पीकर को मिलकर लिखित शिकायत दी और इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी. अब इस मामले में जननायक जनता पार्टी की तरफ से हरियाणा विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की गई है. जननायक जनता पार्टी के चीफ व्हिप ने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा है.
इस पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्हें पत्र मिला है मगर अभी तक उन्हें वायरल वीडियो की कॉपी नहीं मिली है जिसके चलते वे इस मामले पर अभी आगे नहीं बढ़ सकते. ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वह इस मामले में आज ही जननायक जनता पार्टी को पत्र लिखकर वायरल वीडियो की कॉपी दिए जाने को कहेंगे. वायरल वीडियो की कॉपी मिलने के बाद इसको विधानसभा में रखेंगे और आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
फिलहाल ये मामला अब आगे बढ़ता नजर आ रहा है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि वायरल वीडियो की कॉपी मिलने के बाद से विधानसभा में रखने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रामकुमार गौतम स्पीकर से इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए इसे विशेष अधिकार हनन का मामला बता चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरीः रविदास जयंती के कार्यक्रम को लेकर हुए विवाद में सुलह, दोनों पक्षों पुलिस को सौंपा समझौता पत्र