चंडीगढ़: जनता जननायक पार्टी ने राज्य सरकार के सूचना एवं भाषा जनसंपर्क विभाग के कई अधिकारियों को बदले जाने की अपील की है. जेजेपी ने विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार के समक्ष शिकायत की है. सूचना एवं भाषा जनसंपर्क विभाग किसी भी राज्य सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग होता है.
जेजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस विभाग में 8 से ज्यादा ऐसे अधिकारी हैं, जिनका 3 साल से कहीं ट्रांसफर नहीं हुआ है. कई अधिकारी तो अपने गृह जनपद में ही कई सालों से नियुक्त हैं. जेजेपी का कहना है कि अगर इन अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं होता है तो ये विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.
जेजेपी के वरिष्ठ नेता रणधीर सिंह ने चुनाव आयोग में इन अधिकारियों को लेकर शिकायत की है. शिकायत में रणधीर सिंह ने कहा कि कई अधिकारी तो ऐसे हैं जो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेताओं का प्रेस नोट तैयार कर रहे हैं. रणधीर सिंह का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इन अधिकारियों का जल्द से जल्द ट्रांसफर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए 19 हजार 578 मतदान केंद्र, करीब 1 करोड़ 84 लाख मतदाता करेंगे वोट
अपनी शिकायत को लेकर जेजेपी पार्टी ने चुनाव आयोग को 9 नामों की एक सूची सौंपी है. इस सूची में उन अधिकारियों के नाम हैं जो या तो 3 साल से ज्यादा एक ही स्थान पर नियुक्त हैं या फिर ऐसे अधिकारी जिनकी नियुक्ति अपने गृह जनपद में ही है. जेजेपी का कहना है कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ऐसे अधिकारियों को तुरंत बदला जाना चाहिए.