चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को चंडीगढ़ में कोरोना महामारी के चलते राज्य के नागरिकों की मदद के लिए 'जन सहायक' (हेल्प मी) नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च की.
रविवार को उपलब्ध होगी एप
ये एप प्लेस्टोर पर उपलब्ध होगी जिसे रविवार से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से प्रदेशवासी अपनी जरूरत के अनुसार सूखा राशन, एम्बुलेंस, डॉक्टर, बैंक की अपॉइंटमेंट, गैस सिलिंडर इत्यादि के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से किसान ऑनलाइन ही अपना गेट पास बुक करके मंडी में अपनी फसल बेच पाएंगे. ये एप छात्रों को भी शिक्षा सम्बन्धी जानकारी मुहैया कराने में मददगार होगी.
हरियाणा के युवक ने बनाया एप
मुख्मयंत्री ने कहा की बहुत सी सरकारी व जनकल्याणकारी नीतियां लोगों के लिए चलाई जा रही हैं मगर ये महसूस किया गया है कि सभी सुविधायों की जानकारी आम लोगों को नहीं है. इसके चलते अब एक एप लॉन्च किया गया है जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी. इस एप को हरियाणा के एक युवक ने बनाया है जिसमें एक एचसीएस और आईएएस अधिकारी ने मदद की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जिलों एक भी मामला नहीं आया है अब ये जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अब जिलों में औद्योगिक और वाणिज्य समेत स्थानीय दुकानें खुलने का रास्त साफ हो गया है.
वहीं मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हरे रंग कार्ड एपीएल कार्ड की सहायता ले पाएंगे, उन्हें 30 जून तक मुफ्त राशन सीधा मिल पाएगा इसके लिए पोर्टल खोल दिया गया है. इसके बाद 1 लाख 40 हजार लोग फायदा ले पाएंगे. मुख्यमंत्री ने अनुसार रोजाना 8 हजार फोन कॉल हेल्पलाइन नम्बर पर आ रही है जबकि टेली मेडिसिन समेत खाने की कॉल मिलाकर इनकी संख्या दोगुनी हो जाती है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में अब कोरोना संक्रमित मरीजों तक दवा और खाना पहुंचाएगा रोबोट