चंडीगढ़: दो महीने बाद चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chandigarh International Airport) से फिर से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (International Flights) शुरू कर दी गई है. गुरुवार दोपहर 2:55 बजे पर शारजाह (Sharjah) से एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंची. जिसके साथ 29 यात्री पहुंचे. यही फ्लाइट शाम 6:00 बजे चंडीगढ़ (Chandigarh) से शारजाह (Sharjah) के लिए रवाना हो गई, जिसमें 131 यात्री सवार थे.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर केंद्र सरकार और यूएई द्वारा निर्धारित किए गए सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के लिए रेपिड पीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) भी किए जा रहे हैं. चंडीगढ़-शारजाह की फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और रविवार को संचालित की जाएगी. इस फ्लाइट को एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित किया जाएगा. इससे पहले चंडीगढ़ शहर जहां के लिए अंतिम फ्लाइट 16 जुलाई को संचालित की गई थी. जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था.
कोविड सुरक्षा के मद्देनजर शारजाह की यात्रा करने वाले यात्रियों के पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होना जरूरी है. इसके लिए एयरपोर्ट पर यात्रियों को छह घंटे पहले पहुंचना होगा. एयरपोर्ट पर जिनेस्टरिंग डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए यात्रियों को 1727 रुपये चुकाने होंगे. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस लैब को चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थापित किया गया है.
इसमें लैब से किराए के अलावा कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसी लैब की तरफ से दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सेंटर स्थापित किया गया है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार जैसे-जैसे इंटरनेशनल फ्लाइट्स के फेरे बढ़ेंगे, उसके बाद लैब से हुए एग्रीमेंट के तहत टेस्ट के रेट 10 फीसदी तक घटा दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सपना बना हकीकत...अपने मां-बाप को पहली बार फ्लाइट में बैठाकर नीरज हुए गौरवान्वित