ETV Bharat / city

इनेलो ने महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की सूची की जारी - इनेलो महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक लिस्ट

आईएनएलडी ने छात्र संघ इकाई के प्रदेश संयोजक समेत महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं राज्य कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की सूची जारी की है.

INLD list women convenor
INLD list women convenor
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:22 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो प्रमुख चौधरी औम प्रकाश चौटाला से विचारविर्मश कर प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने धर्मेंद्र हुड्डा को छात्र संघ इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है. वहीं महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं राज्य कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की सूची जारी की है.

जिला महिला संयजोकों की हुई नियुक्ति

इनेलो अभय चौटाला ने बताया कि कृष्णा फोगाट को सिरसा, सुमन सिवाच को फतेहाबाद, ललीता टांक को हिसार, संतरो जागलान को जीन्द, कमलेश जाजनपुर को कैथल, शशी केसरी को अंबाला, सीमा चौधरी को पंचकुला, रीटा मेहता को यमुनानगर, सुरजीत कौर को कुरूक्षेत्र जिला संयोजक नियुक्त किया है.

वहीं राधा राणा को करनाल, प्रेमलता छोकर को पानीपत, संतोष कादियान को सोनीपत, नीलम ढिल्लों को झज्जर, कुन्ती देव को रोहतक, इन्दू परमार को भिवानी, कांता श्योराण को दादरी, सुदेश ढिल्लों को महेंद्रगढ़, कमला शर्मा को रेवाड़ी, शशी धारीवाल को गुरूग्राम, सत्या चौधरी को पलवल, कुमारी जगजीत कौर पन्नु को फरीदाबाद व सरोज को मेवात की जिला संयोजक का कार्यभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम कोर्ट ने जैक मा और अली बाबा को भेजा नोटिस, फेक न्यूज चलाने का आरोप

इसके अलावा सुशीला राणा व शीला पड़ाना जीन्द को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में सचिव, सुदेश गोयत व शीला खरैंटी रोहतक को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में उपप्रधान एवं प्रमिला रजोरिया दिल्ली को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य के पद पर समावेश किया गया है.

चंडीगढ़: इनेलो प्रमुख चौधरी औम प्रकाश चौटाला से विचारविर्मश कर प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने धर्मेंद्र हुड्डा को छात्र संघ इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है. वहीं महिला प्रकोष्ठ की जिला संयोजक एवं राज्य कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की सूची जारी की है.

जिला महिला संयजोकों की हुई नियुक्ति

इनेलो अभय चौटाला ने बताया कि कृष्णा फोगाट को सिरसा, सुमन सिवाच को फतेहाबाद, ललीता टांक को हिसार, संतरो जागलान को जीन्द, कमलेश जाजनपुर को कैथल, शशी केसरी को अंबाला, सीमा चौधरी को पंचकुला, रीटा मेहता को यमुनानगर, सुरजीत कौर को कुरूक्षेत्र जिला संयोजक नियुक्त किया है.

वहीं राधा राणा को करनाल, प्रेमलता छोकर को पानीपत, संतोष कादियान को सोनीपत, नीलम ढिल्लों को झज्जर, कुन्ती देव को रोहतक, इन्दू परमार को भिवानी, कांता श्योराण को दादरी, सुदेश ढिल्लों को महेंद्रगढ़, कमला शर्मा को रेवाड़ी, शशी धारीवाल को गुरूग्राम, सत्या चौधरी को पलवल, कुमारी जगजीत कौर पन्नु को फरीदाबाद व सरोज को मेवात की जिला संयोजक का कार्यभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम कोर्ट ने जैक मा और अली बाबा को भेजा नोटिस, फेक न्यूज चलाने का आरोप

इसके अलावा सुशीला राणा व शीला पड़ाना जीन्द को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में सचिव, सुदेश गोयत व शीला खरैंटी रोहतक को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में उपप्रधान एवं प्रमिला रजोरिया दिल्ली को महिला सेल की राज्य कार्यकारिणी में सदस्य के पद पर समावेश किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.