ETV Bharat / city

अभय चौटाला बोले- सदन में कांग्रेस ने नहीं रखी किसानों की बात, सिर्फ 8 मिनट ही किसानों पर बोले हुड्डा - अभय चौटाला हमला भूपेंद्र हु्ड्डा

चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि सदन में किसी ने भी किसानों की आवाज बुलंद नहीं की. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को किसानों के पक्ष में और अधिक आवाज उठाने की बात कही.

abhay chautala on No confidence motion in haryana
चंडीगढ़ में बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे अभय चौटाला
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 4:29 PM IST

चंडीगढ़: यूटी में गुरुवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, अपराध और अन्य पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली. अभय चौटाला ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को साढ़े तीन महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन सदन में किसी भी पक्ष ने इस पर बोलना मुनासिब नहीं समझा.

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर मैंने कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के विधायकों को भी देखा, लेकिन किसी ने भी किसानों को लेकर सदन में आवाज बुलंद नहीं की. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सिर्फ 2 से 3 मिनट तक चर्चा की गई.

चंडीगढ़ में बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे अभय चौटाला

भूपेंद्र हुड्डा किसानों का पक्ष रखने में विफल रहे- भूपेंद्र हुड्डा

किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सदन में अपने 22 मिनट के भाषण में किसानों पर सिर्फ आठ मिनट बात की. वहीं अपने भाषण में उन्होंने किसानों को न्याय दिलाने को लेकर कुछ नहीं बोला. उन्होंने सिर्फ एमएसपी और अपने समय में बनाए कानूनों की बात की. अभय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों का पक्ष रखने में विफल रहे.

'अगर कांग्रेस इस्तीफा दे दे तो गिर जाएगी सरकार'

अभय ने कहा जिन 32 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया अगर वो अपना इस्तीफा दे दें. तो शाम तक सरकार गिर जाएगी. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा एंड पार्टी जाकर इस्तीफा दे दें तो इस्तीफा मंजूर करना तो दूर देश भर में बीजेपी के खिलाफ बगावत आ जाएगी. मगर ऐसे लोग विधानसभा के सदस्य हैं, जो कमजोर हैं.

वहीं सीएम मनोहर लाल के सदन में दिए बयान पर उन्होंने कहा कि सदन में सीएम का भाषण किसी सीएम का नहीं बल्कि एक अहंकारी व्यक्ति का था. उन्होंने कहा कि सदन में मनोहर लाल बॉर्डर पर बैठे किसानों को धमका रहा था.

बॉर्डर पर बनवाएंगे 50 बेड का फोर्डेबल अस्पताल- अभय

दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इन बॉर्डर्स पर किसानों के लिए ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही बिजली और मेडिकल की. उन्होंने कहा कि हमने अपने लोगों को लगाकर वहां किसानों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की. उन्होंने कहा कि हम टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए 50 बेड का फोर्डेबल अस्पताल बनवाएंगे. ताकि किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उसका इलाज हो सके.

देवीलाल कहते थे निक्कर वालों से सावधान रहना- अभय

वहीं अभय चौटाला ने दुष्यंत का बिना नाम लिए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने बीजेपी को सत्ता में भागीदारी दी है, ली नहीं है. देवीलाल जानते थे कि ऐसे लोगों को जिम्मेवारी दी गई, तो देश को बर्बाद कर देंगे. देवी लाल कहते थे कि निक्कर वालों से बचकर रहना, किसी को वोट डालना मगर इनको वोट मत करना. अगर ये आ गए तो देश को खा जाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि अब ये सत्ता में आकर देश को खा गए हैं.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद किरण चौधरी ने क्या कहा,सुनिए

महिलाओं के प्रति प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर बोले अभय चौटाला

अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला दिवस पर भावुक हुए थे. उन्होंने कहा कि महिला विधायकों ने ट्रैक्टर खींचे, इससे उनको तकलीफ है, लेकिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, गैंगरेप, अपहरण, हत्या पर सीएम की कोई सहानुभूति नहीं है.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव में हारकर भी जीत गई कांग्रेस? पार्टी के नेता तो यही कह रहे हैं, जानिए कैसे

चंडीगढ़: यूटी में गुरुवार को इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, अपराध और अन्य पार्टियों पर जमकर भड़ास निकाली. अभय चौटाला ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को साढ़े तीन महीने से ऊपर हो गए हैं, लेकिन सदन में किसी भी पक्ष ने इस पर बोलना मुनासिब नहीं समझा.

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर मैंने कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के विधायकों को भी देखा, लेकिन किसी ने भी किसानों को लेकर सदन में आवाज बुलंद नहीं की. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सिर्फ 2 से 3 मिनट तक चर्चा की गई.

चंडीगढ़ में बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे अभय चौटाला

भूपेंद्र हुड्डा किसानों का पक्ष रखने में विफल रहे- भूपेंद्र हुड्डा

किसान आंदोलन को लेकर अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सदन में अपने 22 मिनट के भाषण में किसानों पर सिर्फ आठ मिनट बात की. वहीं अपने भाषण में उन्होंने किसानों को न्याय दिलाने को लेकर कुछ नहीं बोला. उन्होंने सिर्फ एमएसपी और अपने समय में बनाए कानूनों की बात की. अभय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों का पक्ष रखने में विफल रहे.

'अगर कांग्रेस इस्तीफा दे दे तो गिर जाएगी सरकार'

अभय ने कहा जिन 32 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया अगर वो अपना इस्तीफा दे दें. तो शाम तक सरकार गिर जाएगी. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा एंड पार्टी जाकर इस्तीफा दे दें तो इस्तीफा मंजूर करना तो दूर देश भर में बीजेपी के खिलाफ बगावत आ जाएगी. मगर ऐसे लोग विधानसभा के सदस्य हैं, जो कमजोर हैं.

वहीं सीएम मनोहर लाल के सदन में दिए बयान पर उन्होंने कहा कि सदन में सीएम का भाषण किसी सीएम का नहीं बल्कि एक अहंकारी व्यक्ति का था. उन्होंने कहा कि सदन में मनोहर लाल बॉर्डर पर बैठे किसानों को धमका रहा था.

बॉर्डर पर बनवाएंगे 50 बेड का फोर्डेबल अस्पताल- अभय

दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इन बॉर्डर्स पर किसानों के लिए ना तो पानी की व्यवस्था है और ना ही बिजली और मेडिकल की. उन्होंने कहा कि हमने अपने लोगों को लगाकर वहां किसानों के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की. उन्होंने कहा कि हम टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए 50 बेड का फोर्डेबल अस्पताल बनवाएंगे. ताकि किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उसका इलाज हो सके.

देवीलाल कहते थे निक्कर वालों से सावधान रहना- अभय

वहीं अभय चौटाला ने दुष्यंत का बिना नाम लिए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने बीजेपी को सत्ता में भागीदारी दी है, ली नहीं है. देवीलाल जानते थे कि ऐसे लोगों को जिम्मेवारी दी गई, तो देश को बर्बाद कर देंगे. देवी लाल कहते थे कि निक्कर वालों से बचकर रहना, किसी को वोट डालना मगर इनको वोट मत करना. अगर ये आ गए तो देश को खा जाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि अब ये सत्ता में आकर देश को खा गए हैं.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद किरण चौधरी ने क्या कहा,सुनिए

महिलाओं के प्रति प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर बोले अभय चौटाला

अभय चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महिला दिवस पर भावुक हुए थे. उन्होंने कहा कि महिला विधायकों ने ट्रैक्टर खींचे, इससे उनको तकलीफ है, लेकिन प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, गैंगरेप, अपहरण, हत्या पर सीएम की कोई सहानुभूति नहीं है.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव में हारकर भी जीत गई कांग्रेस? पार्टी के नेता तो यही कह रहे हैं, जानिए कैसे

Last Updated : Mar 11, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.