ETV Bharat / city

Weather Update Hayrana: भारी बारिश को लेकर हरियाणा समेत इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी - Weather Forecast of Haryana

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों से मानसून की विदाई (India Weather Forecast) हो गई है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों से मानसून की विदाई हो गई है. हालांकि, अभी भी देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की ओर से आने वाले चार दिनों के लिए अंबाला में बारिश की संभावना जताई गई है. (Weather Update Hayrana)

Weather Update Hayrana
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान.
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 7:27 AM IST

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. (India Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, सिक्किम, अरुणाचल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ और शेष उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना है. (weather update of haryana)

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मौसम ने करवट बदल लिया है. मौसम विभाग चंडीगढ़ की ओर से आने वाले चार दिनों के लिए अंबाला में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम का यह बदलाव कुछ दिन रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार अंबाला समेत प्रदेश के चार जिले रेड जोन में हैं, जहां सामान्य से कम बरसात हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा सहित उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इन राज्‍यों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert in Haryana) जारी किया गया है. (Weather Forecast of Haryana)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
चंडीगढ़26°C20°C
अंबाला26°C21°C
भिवानी27°C22°C
फरीदाबाद27°C21°C
फतेहाबाद27°C21°C
गुरुग्राम27°C21°C
हिसार27°C21°C
करनाल26°C21°C
जींद25°C21°C
कुरुक्षेत्र26°C21°C
मेवात27°C22°C
पंचकूला26°C21°C
पानीपत26°C21°C
रेवाड़ी27°C22°C
रोहतक27°C20°C
सिरसा30°C21°C
सोनीपत25°C21°C
चरखी दादरी26°C22°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of haryana) की बात करें तो सबसे कम तापमान चंडीगढ़ और रोहतक में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरसा में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चंडीगढ़: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हुई. बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. (India Weather Forecast)

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, सिक्किम, अरुणाचल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ और शेष उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश होने की संभावना है. (weather update of haryana)

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मौसम ने करवट बदल लिया है. मौसम विभाग चंडीगढ़ की ओर से आने वाले चार दिनों के लिए अंबाला में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम का यह बदलाव कुछ दिन रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार अंबाला समेत प्रदेश के चार जिले रेड जोन में हैं, जहां सामान्य से कम बरसात हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा सहित उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इन राज्‍यों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert in Haryana) जारी किया गया है. (Weather Forecast of Haryana)

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
चंडीगढ़26°C20°C
अंबाला26°C21°C
भिवानी27°C22°C
फरीदाबाद27°C21°C
फतेहाबाद27°C21°C
गुरुग्राम27°C21°C
हिसार27°C21°C
करनाल26°C21°C
जींद25°C21°C
कुरुक्षेत्र26°C21°C
मेवात27°C22°C
पंचकूला26°C21°C
पानीपत26°C21°C
रेवाड़ी27°C22°C
रोहतक27°C20°C
सिरसा30°C21°C
सोनीपत25°C21°C
चरखी दादरी26°C22°C

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान (weather forecast of haryana) की बात करें तो सबसे कम तापमान चंडीगढ़ और रोहतक में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरसा में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.