चंडीगढ़: अयोध्या मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा नक्शा फाड़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन महंत रविकांत मुनि ने वकील राजीव धवन की गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की अपील, 21 अक्तूबर को प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान जरूर करें
हिंदू वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन महंत रविकांत मुनि ने कहा कि सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने गुस्से में आकर राम मंदिर का नक्शा फाड़ कर फेंक दिया. इससे हिंदू समाज में रोष है. उन्होंने कहा कि हिन्दूओं की आस्था को खंडित करने के लिए राजीव धवन ने ये कुकृत्य किया है.
केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से राजीव धवन की गिरफ्तारी की मांग की
हिंदू वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन महंत रविकांत मुनि ने कहा कि राजीव धवन ने 16 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई के दौरान राम मंदिर के नक्शे को पड़ा था. हमने 17 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है.
उन्होंने कहा कि इसलिए हम केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से अपील करते हैं कि राजीव धवन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. अगर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं करती तो इसके लिए हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और उन्हें गिरफ्तार करवा कर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ 57 हजार पुलिस कर्मी तैनात