चंडीगढ: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपने 90 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. बीजेपी हरियाणा में 75 प्लस के सीटें जीतने के टारगेट को लेकर चल रही है. ऐसे में बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए आज हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर हरियाणा की रणभूमि पर उतरे
प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट की अपील
अपने मित्र ओपी घनखड़ के लिए हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और वहां की जनता से समर्थन की मांग की. इसके बाद जयराम ठाकुर ने पंचकूला के बरवाला में भी जनसभा संबोधित किया.
बादली विधानसभा सीट के बारे में जानें
आपको बता दें कि बादली विधानसभा सीट हरियाणा के झज्जर जिले के तहत आती है. 2014 विधानसभा चुनाव में बादली सीट से बीजेपी के ओम प्रकाश धनखड़ ने 41549 वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. जबकि, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप वत्स को 32283 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर इनेलो के धीरपाल सिंह थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में बादली सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें बीजेपी से ओमप्रकाश धनखड़, कांग्रेस से कुलदीप वत्स, इनेलो से महाबीर गुलिया और जेजेपी से संजय कबलाना शामिल हैं.
बरवाला विधानसभा सीट के बारे में जानें
बरवाला विधानसभा सीट हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र में आती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बरवाला विधानसभा सीट से आईएनएलडी के वेद नारंग विजयी घोषित हुए थे, जबकि, दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया रहे थे. इसी सीट पर तीसरे नंबर पर एचजेसीबीएल के रामनिवास राड़ा और चौथे नंबर पर कांग्रेस के रामनिवास रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ब्रजेन्द्र सिंह ने 3 लाख 14 हजार 068 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
2014 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को मिले वोट
- इंडियन नेशनल लोक दल वेद नारंग 34 हजार 941
- भारतीय जनता पार्टी सुरेंद्र पुनिया 24 हजार 680
- एचजेसीबीएल रामनिवास राड़ा 24 हजार 436
- कांग्रेस पार्टी रामनिवास 22 हजार 433
हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का चक्रव्यूह': कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप