ETV Bharat / city

ग्रुप-डी की नियुक्ति प्रक्रिया पर लटकी तलवार, HSSC को नोटिस जारी

ग्रुप-डी के 18,218 पदों लिए जारी नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लग सकती है. इस मामले को लेकर दाखिल याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को नोटिस जारी किया है.

HSSC को जारी हुआ नोटिस
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 10:25 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप डी के 18,218 पदों के लिए जारी नियुक्ति प्रक्रिया पर अब हाई कोर्ट की तलवार लटक गई है. इस मामले को लेकर दाखिल याचिका पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पक्ष से हाई कोर्ट असंतुष्ट है.

भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से कराने की मांग
याचिका दाखिल करते हुए सिरसा निवासी दीपक पुरी सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों से आवेदकों ने एडवोकेट सुनील कुमार नेहरा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से आयोजित करने की अपील की है.

मानकों के अनरूप नहीं हुई परीक्षा
याची ने हाई कोर्ट को बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अगस्त 2018 में ग्रुप-डी के 18,218 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के लिए 10, 11, 17 और 18 नवंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब शायद IAS अधिकारी भी न दे पाए.

इसके साथ ही परीक्षा 90 अंकों की थी जिसमें से 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा के बारे में पूछे जाने का प्रावधान था. लेकिन चार दिनों के आठ चरणों में हुई किसी भी परीक्षा में हरियाणा के बारे में 25 प्रतिशत प्रश्न नहीं पूछे गए.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जारी हुआ नोटिस
इसके साथ ही आठ चरणों में हुई परीक्षा में ऐसे कई प्रश्न थे जो इन सभी चरणों की परीक्षा में एक जैसे थे. अब याची ने परीक्षा को रद्द करने की और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए जाने की अपील की है. हाई कोर्ट ने प्राथमिक सुनवाई पर बिना नोटिस जारी किए HSSC से उनका पक्ष रखने को कहा था.

जब मामले में दोबारा सुनवाई हुई तो हाई कोर्ट HSSC के पक्ष से असंतुष्ट दिखे. जिसके बाद कोर्ट ने हरियाणा के मुख्य सचिव और HSSC के सचिव को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप डी के 18,218 पदों के लिए जारी नियुक्ति प्रक्रिया पर अब हाई कोर्ट की तलवार लटक गई है. इस मामले को लेकर दाखिल याचिका पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पक्ष से हाई कोर्ट असंतुष्ट है.

भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से कराने की मांग
याचिका दाखिल करते हुए सिरसा निवासी दीपक पुरी सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों से आवेदकों ने एडवोकेट सुनील कुमार नेहरा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से आयोजित करने की अपील की है.

मानकों के अनरूप नहीं हुई परीक्षा
याची ने हाई कोर्ट को बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अगस्त 2018 में ग्रुप-डी के 18,218 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के लिए 10, 11, 17 और 18 नवंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब शायद IAS अधिकारी भी न दे पाए.

इसके साथ ही परीक्षा 90 अंकों की थी जिसमें से 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा के बारे में पूछे जाने का प्रावधान था. लेकिन चार दिनों के आठ चरणों में हुई किसी भी परीक्षा में हरियाणा के बारे में 25 प्रतिशत प्रश्न नहीं पूछे गए.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जारी हुआ नोटिस
इसके साथ ही आठ चरणों में हुई परीक्षा में ऐसे कई प्रश्न थे जो इन सभी चरणों की परीक्षा में एक जैसे थे. अब याची ने परीक्षा को रद्द करने की और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए जाने की अपील की है. हाई कोर्ट ने प्राथमिक सुनवाई पर बिना नोटिस जारी किए HSSC से उनका पक्ष रखने को कहा था.

जब मामले में दोबारा सुनवाई हुई तो हाई कोर्ट HSSC के पक्ष से असंतुष्ट दिखे. जिसके बाद कोर्ट ने हरियाणा के मुख्य सचिव और HSSC के सचिव को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं.

Intro:गु्रप डी के 18218 पदोंं की भर्ती पर लटकी हाईकोर्ट की तलवार
-परीक्षा में बेहद कठिन सवाल, मानको के अनुरूप परीक्षा न होना, सवालों को दोहराने से जुड़ी अनियमित्ताएं
-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पक्ष से संतुष्टï न होने पर हाईकोर्ट ने अब नोटिस जारी कर मांगा जवाब
Body:
हरियाणा में ग्रुप डी के 18218 पदों के लिए जारी नियुक्ति प्रक्रिया पर अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तलवार लटक गई है। इस मामले को लेकर दाखिल याचिका पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पक्ष से असंतुष्टï हार्ठकोर्ट ने अब हरियाणा सरकार और एचएसएससी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
याचिका दाखिल करते हुए सिरसा निवासी दीपक पुरी सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों से आवेदकों ने एडवोकेट सुनील कुमार नेहरा के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से आयोजित करने की अपील की है। याची ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अगस्त 2018 में ग्रुप डी के 18218 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इस भर्ती के लिए 10, 11, 17 व 18 नवंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब शायद आईएएस अधिकारी भी न दे पाएं। इसके साथ ही परीक्षा 90 अंकों की थी जिसमें से 25 प्रतिशत सवाल हरियाणा के बारे में पूछे जाने का प्रावधान था लेकिन चार दिनों के आठ चरणों में हुई किसी भी परीक्षा में हरियाणा के बारे में 25 प्रतिशत प्रश्न नहीं पूछे गए। इसके साथ ही आठ चरणों में हुृई परीक्षा में ऐसे कई प्रश्न थे जो इन सभी चरणों की परीक्षा में एक समान थे। याची ने अमर उजाला में प्रकाशित एक समाचार के हवाले से बताया कि उस समाचार के अनुसार हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि ग्रुप डी की परीक्षा में ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब जज भी न दे पाएं। याचिकाकर्ता ने बताया कि इस बारे में परीक्षा के दो दिन बाद ही याचिकाकर्ताओं ने एचएसएससी को रिप्रेजेंटेशन भी दी थी लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। अब याची ने परीक्षा को रद्द करने की और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए जाने की अपील की है। हाईकोर्ट ने प्राथमिक सुनवाई पर बिना नोटिस जारी किए एचएसएससी से उनका पक्ष रखने को कहा था। जब मामला दोबारा सुनवाई के लिए पहुंचा तो हाईकोर्ट ने एचएसएससी के पक्ष से असंतुष्टïी जताते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव व एचएसएससी के सचिव को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
Conclusion:
Last Updated : Jun 5, 2019, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.