चंडीगढ़: हरियाणा में जून के महीने में गर्मी (Heat Wave in Haryana) पूरे चरम पर है. दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. सूरज जमकर आग बरसा रहा है. ऐसे में आम लोग जल्दी ही इस गर्मी से निजात पाना चाहते हैं. केरल के तट से शुरू हुआ मानसून (Monsoon in Kerala) जुलाई के पहले सप्ताह में हरियाणा में दस्तक दे सकता है. तब तक प्रदेश में गर्मी बनी रहेगी. इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन भर हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी बनी रहेगी. जहां दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रह सकता है. हालांकि इस दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में फिर शुरू हुई बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का मिजाज