चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम खुशनुमा बन गया है. पंजाब और हरियाणा में आज और कल बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा के कई जिलों के साथ चंडीगढ़ में भी 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना भी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि खुले में जो फसल हैं, उन्हें तेज हवाओं से नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए उन्हें ढक कर रखें.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले संभावित कम दबाव क्षेत्र से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इससे हवा व गरज-चमक के साथ हरियाणा के कई शहरों में रविवार और सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. मानसून के लौटने के बाद यह पहली बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: करनाल में ट्रक ने कंबाइन को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत
मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर बारिश और हवा की वजह से जलभराव की समस्या, बिजली कट, पेड़ों के गिरने आदि की समस्या भी हो सकती है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. आगामी कुछ दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से इस बार मानसून 8 अक्तूबर को लौट चुका है. मानसून इस बार प्रदेश में 13 दिन पहले आया था और 13 दिन बाद लौटा. मौसम विभाग के अनुसार औसतन 25 सितंबर को मानसून लौट जाता है, लेकिन इस बार देरी हुई.