चंडीगढ़: उत्तर भारत के साथ-साथ मानसून हरियाणा (Haryana Weather Update) में भी दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में हरियाणा के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश (Rain in Haryana) हो सकती है. इसलिए लोगों को घरों में ही रहने की अपील की गई है.
मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो ये परिस्थितियां बारिश के लिए पूरी तरह से अनुकूल हैं और आज से शुरू होने वाली बारिश हरियाणा (Haryana Rain) और आसपास के इलाकों में 18 जून तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग (Weather Department) पहले ही कह चुका है कि इस बार करीब 13 साल बाद इतनी जल्दी मानसून ने दस्तक दी.
हरियाणा में ज़बरदस्त बारिश की संभावना
दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को चंडीगढ़ और पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्सों में समय से पहले पहुंच गया है और मौसम विभाग ने आज और कल दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा दिए सुबह के अपडेट के मुताबिक हरियाणा के मानेसर, सोहना, पलवल, तोशाम, हांसी और आसपास के इलाकों में हल्की से तेज़ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी.
ये भी पढ़ें- Weather Update: 14 दिन पहले हरियाणा पहुंचा मानसून, मौसम विभाग का अलर्ट
समय से पहले पहुंचा मानसून
हरियाणा कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि अगले तीन से चार दिन तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आम तौर पर हरियाणा में मानसून 28 या 29 जून के आसपास आता है.
खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद
भारत मौसम विभाग की माने तो इस बार पहले से ही मानसून जल्दी आने की उम्मीद थी क्योंकि वातावरणीय परिस्थितियां मानसून के अनुकूल थी. यह बारिश खरीफ फसलों विशेषकर नरमा कपास सब्जियों फलदार पौधों के लिए फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मानसून से पहले की बारिश शुरू, आज इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल