चंडीगढ़: हरियाणा में मॉनसून (Haryana Monsoon Update) ने अब पूरी तरह से दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी अगले चार दिनों तक रोजाना बारिश की संभावना जताई है. वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश (Rain in Haryana) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने गुरुग्राम, हिसार, नरवाना, फतेहाबाद, आदमपुर, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, नारनौल, तोशाम और हांसी में आज बारिश का अलर्ट (Rain Alert in Haryana) दिया है.
मौसम विभाग ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि हरियाणा के भिवानी (Rain in Bhiwani) और आसपास के कई जिलों में आज ज़बरदस्त बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने हिसार, नरवाना और दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में बरसात का अनुमान जताया है.
आपको बता दें कि इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Heavy Rain) कुछ देरी से आया लेकिन जब आया तो अपने साथ आफत लेकर आया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह से हरियाणा में छोटी नहरें ओवरफ्लो हो रही हैं. इसके अलावा पहाड़ों में हुई बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. जिससे दिल्ली पर अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में आज भी होगी तेज़ बरसात, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
जाहिर है इतना पानी आने से हरियाणा और दिल्ली के कई निचले इलाकों में नुकसान पहुंच सकता है. हरियाणा में अलग-अलग जिलों में प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को निचले इलाके से निकालना भी शुरू कर दिया है.