ETV Bharat / city

Kuldeep Bishnoi Resignation Accepted: कुलदीप बिश्नोई का विधानसभा से दिया इस्तीफा स्पीकर ने किया मंजूर

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:48 PM IST

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कुलदीप बिश्नोई का इस्तीफा मंजूर (Kuldeep Bishnoi Resignation Accepted) कर लिया है. हिसार जिले के आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने आज सुबह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. अब आदमपुर सीट पर भी उपचुनाव होना तय हो गया है.

Etv BharatKuldeep Bishnoi Resignation Accepted
Etv BharatKuldeep Bishnoi Resignation Accepted

चंडीगढ़: विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला किया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा ने मुझे चैलेंज किया था कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी चैलेंज (kuldeep bishnoi challenge to Bhupinder hooda) करते हुए कहा कि अब मैं हुड्डा साहब को चैलेंज करता हूं कि अगर दम है तो वे मेरे खिलाफ आदमपुर में आकर चुनाव लड़ें. वहां पर दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा.

कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई 4 अगस्त को बीजेपी में शामिल (Kuldeep Bishnoi Will Join BJP) होने जा रहे हैं. बीते मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने इस बात के संकेत शायराना अंदाज में ट्वीट के जरिए दिया था. कुलदीप बिश्नोई ट्वीट में लिखा था कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है. बता दें कि कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इससे पहले कुलदीप ने साल 2007 में कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी का गठन किया था.

मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा था कि ईडी के डर से कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में जा रहे हैं. इस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुझे ना कभी ईडी ने कोई नोटिस दिया है ना ही मैं इस डर से बीजेपी में जा रहा हूं. मैं सिद्धांतों के हिसाब से काम कर रहा हूं. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कुलदीप बिश्नोई के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को बीते 11 जून को सभी पदों से हटा दिया था. राज्यसभा के लिए हुई वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था. कुलदीप बिश्नोई का बगावती तेवर कांग्रेस को ऐसा भारी पड़ा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके अजय माकन चुनाव हार गए. इस चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने भी कार्तिकेय शर्मा को समर्थन दिया था.

ये भी पढ़ें-कुलदीप बिश्वनोई का हुड्डा को चैलेंज, कहा- दम है तो मेरे खिलाफ लड़कर दिखाओ चुनाव

चंडीगढ़: विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला किया. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हुड्डा ने मुझे चैलेंज किया था कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूं, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी चैलेंज (kuldeep bishnoi challenge to Bhupinder hooda) करते हुए कहा कि अब मैं हुड्डा साहब को चैलेंज करता हूं कि अगर दम है तो वे मेरे खिलाफ आदमपुर में आकर चुनाव लड़ें. वहां पर दूध का दूध, पानी का पानी हो जायेगा.

कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई 4 अगस्त को बीजेपी में शामिल (Kuldeep Bishnoi Will Join BJP) होने जा रहे हैं. बीते मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने इस बात के संकेत शायराना अंदाज में ट्वीट के जरिए दिया था. कुलदीप बिश्नोई ट्वीट में लिखा था कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है. बता दें कि कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इससे पहले कुलदीप ने साल 2007 में कांग्रेस छोड़कर हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी का गठन किया था.

मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा था कि ईडी के डर से कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में जा रहे हैं. इस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुझे ना कभी ईडी ने कोई नोटिस दिया है ना ही मैं इस डर से बीजेपी में जा रहा हूं. मैं सिद्धांतों के हिसाब से काम कर रहा हूं. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कुलदीप बिश्नोई के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को बीते 11 जून को सभी पदों से हटा दिया था. राज्यसभा के लिए हुई वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था. कुलदीप बिश्नोई का बगावती तेवर कांग्रेस को ऐसा भारी पड़ा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके अजय माकन चुनाव हार गए. इस चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने भी कार्तिकेय शर्मा को समर्थन दिया था.

ये भी पढ़ें-कुलदीप बिश्वनोई का हुड्डा को चैलेंज, कहा- दम है तो मेरे खिलाफ लड़कर दिखाओ चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.