ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में

haryana top ten news
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 21, 2020, 9:00 PM IST

1. गुरुवार को आए 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार पार कर गई है. गुरुवार को 38 नए कोरोना केस सामने आए. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1031 हो गई है. करनाल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 15 मौत हो चुकी हैं.

2. निवेशकों को लुभाने की कवायद में हरियाणा, सीएम ने की अमेरिकी कंपनियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सीएम मनोहर लाल और संयुक्त राज्य अमेरिका भारत व्यापार परिषद की चेयरपर्सन निशा बिस्वाल की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय बैठक की गई. इस दौरान निशा बिस्वाल ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के विनिर्माण अड्डों की स्थापना के लिए हरियाणा सबसे उपयुक्त है.

3. बिजाई के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी मशीनें, कृषि विभाग ने मांगे आवेदन

हरियाणा में अब छोटे व लघु किसानों को कृषि विभाग द्वारा बिजाई के लिए मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी. ये पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा.

4. चंडीगढ़: पेक की टीम ने बनाया रोबोट, कोरोना पीड़ितों को पहुंचाएगा खाना और दवाइयां

देश मे कोरोना का संकट जारी है. कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स और नर्स सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. वो अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में वो खुद भी संक्रमित होने लगे हैं, क्योंकि उन्हें लगातार कोरोना संक्रमितों के संपर्क में रहना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यानी पेक की साइबर सिक्योरिटी रिसर्च टीम ने एक खास रोबोट को तैयार किया है.

5. लॉकडाउन 4.0: फरीदाबाद उपायुक्त ने बताया जिले में दुकानें खुलने का फॉर्मूला

लॉकडाउन 4 में फरीदाबाद के शहरी इलाकों में 50 फीसदी दुकाने खुलेंगी. तिगांव पंचायत को छोड़ कर फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानें खोलने की इजाजत है.

6. लॉकडाउन 4: गुरुग्राम में खुली दुकानें, बाजारों में दिखी रौनक

लॉकडाउन 4 में गुरुग्राम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कई छूट दी हैं. शहर में दुकानें खुलेंगी. दुकानों के लिए 3 श्रेणियां बनाई गई हैं. 'ए','बी' और 'सी' श्रेणी में दुकानों को बांटा गया है.

7. झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को राहत, 31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

झज्जर में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए अब स्पोर्ट्स कैंपस खोले जा रहे हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. 31 मई से खेल परिसर खुलने की संभावना है.

8. कुरुक्षेत्र: राहत पैकेज के ऐलान के बाद भी आर्थिक संकट में खादी बिजनेस

लॉकडाउन की वजह से खादी इकाई पर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. खादी इकाई संचालकों ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार के राहत पैकेज से उन्हें कुछ लाभ होगा.

9. गोहाना: गेहूं अवशेष जलाने पर 17 किसानों के खिलाफ कार्रवाई

सोनीपत के गोहाना में गेहूं अवशेष जलाने के मामले में 17 किसानों पर कार्रवाई की गई है. सभी किसानों पर प्रति ढाई एकड़ पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

10. स्टेडियम खुलने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर

लॉकडाउन 4 में सरकार ने स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है. स्टेडियम खुलने की सूचना मिलते ही खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. खिलाड़ियों ने बताया कि अब वो स्टेडियम में जाकर अपनी प्रैक्टिस दोबारा शुरू कर सकते हैं.

1. गुरुवार को आए 38 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार पार कर गई है. गुरुवार को 38 नए कोरोना केस सामने आए. प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1031 हो गई है. करनाल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से अब तक प्रदेश में 15 मौत हो चुकी हैं.

2. निवेशकों को लुभाने की कवायद में हरियाणा, सीएम ने की अमेरिकी कंपनियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सीएम मनोहर लाल और संयुक्त राज्य अमेरिका भारत व्यापार परिषद की चेयरपर्सन निशा बिस्वाल की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिय बैठक की गई. इस दौरान निशा बिस्वाल ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों के विनिर्माण अड्डों की स्थापना के लिए हरियाणा सबसे उपयुक्त है.

3. बिजाई के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी मशीनें, कृषि विभाग ने मांगे आवेदन

हरियाणा में अब छोटे व लघु किसानों को कृषि विभाग द्वारा बिजाई के लिए मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी. ये पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा.

4. चंडीगढ़: पेक की टीम ने बनाया रोबोट, कोरोना पीड़ितों को पहुंचाएगा खाना और दवाइयां

देश मे कोरोना का संकट जारी है. कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर्स और नर्स सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. वो अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में वो खुद भी संक्रमित होने लगे हैं, क्योंकि उन्हें लगातार कोरोना संक्रमितों के संपर्क में रहना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यानी पेक की साइबर सिक्योरिटी रिसर्च टीम ने एक खास रोबोट को तैयार किया है.

5. लॉकडाउन 4.0: फरीदाबाद उपायुक्त ने बताया जिले में दुकानें खुलने का फॉर्मूला

लॉकडाउन 4 में फरीदाबाद के शहरी इलाकों में 50 फीसदी दुकाने खुलेंगी. तिगांव पंचायत को छोड़ कर फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में सभी दुकानें खोलने की इजाजत है.

6. लॉकडाउन 4: गुरुग्राम में खुली दुकानें, बाजारों में दिखी रौनक

लॉकडाउन 4 में गुरुग्राम प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कई छूट दी हैं. शहर में दुकानें खुलेंगी. दुकानों के लिए 3 श्रेणियां बनाई गई हैं. 'ए','बी' और 'सी' श्रेणी में दुकानों को बांटा गया है.

7. झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को राहत, 31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

झज्जर में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए अब स्पोर्ट्स कैंपस खोले जा रहे हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई तरह की गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं. 31 मई से खेल परिसर खुलने की संभावना है.

8. कुरुक्षेत्र: राहत पैकेज के ऐलान के बाद भी आर्थिक संकट में खादी बिजनेस

लॉकडाउन की वजह से खादी इकाई पर आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है. खादी इकाई संचालकों ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार के राहत पैकेज से उन्हें कुछ लाभ होगा.

9. गोहाना: गेहूं अवशेष जलाने पर 17 किसानों के खिलाफ कार्रवाई

सोनीपत के गोहाना में गेहूं अवशेष जलाने के मामले में 17 किसानों पर कार्रवाई की गई है. सभी किसानों पर प्रति ढाई एकड़ पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

10. स्टेडियम खुलने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर

लॉकडाउन 4 में सरकार ने स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है. स्टेडियम खुलने की सूचना मिलते ही खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. खिलाड़ियों ने बताया कि अब वो स्टेडियम में जाकर अपनी प्रैक्टिस दोबारा शुरू कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.