1. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के नाम पर होगा Army Sports Institute का नाम
टोक्यो ओलंपिक 2020 में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था. ऐसे में अब रक्षामंत्री राजनाथ की उपस्थिति में 23 अगस्त को पुणे छावनी स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (एएसआई) का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा.
2. पहले दिन बैकफुट पर दिखी मनोहर सरकार, किसी भी सवाल का नहीं दे पाई जवाब: कांग्रेस
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक मामला, बढ़ती महंगाई को लेकर मनोहर सरकार पर निशाना साधा. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार से विपक्ष ने इन मुद्दों पर जवाब मांगा था लेकिन बीजेपी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाई.
3. सरकार ने सभी सवालों का दिया जवाब, बेवजह हंगामा करना विपक्ष की आदत- रणजीत चौटाला
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ने जहां सत्ता पक्ष पर सवालों के सही जवाब न देने का आरोप लगाया तो वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष पर बेवजह हंगामा करने का आरोप मढ़ा गया.
4. मॉनसून सत्र पर बोलीं कुमारी सैलजा, हमारे पास मुद्दे बहुत हैं लेकिन सरकार ने दिया कम वक्त
कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर मनोहर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दें बहुत है लेकिन सरकार ने समय बहुत कम रखा है. समय कम होने की वजह से सभी मुद्दों पर बात होना संभव नहीं है.
5. जायडस कैडिला के कोविड टीके मिली मंजूरी, तीन डोज वाली है यह वैक्सीन
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने स्वदेशी फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) के कोविड टीके को मंजूरी दे दी है. यह तीन डोज वाली वैक्सीन है. यह वैक्सीन दुनिया की पहली 'प्लास्मिड डीएनए' वैक्सीन है, जो नोवल कोरोना वायरस पर कारगर है. वैक्सीन की डोज लगने के बाद शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ स्पाइक प्रोटीन यानी एंटीबॉडी (Antibodies) तेजी से उत्पन्न होता है.
6. स्वास्थ मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. गृहमंत्री अनिल विज के ऑक्सीजन लेवल (anil vij fall sick) में गिरावट है. उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया.
7. सादे कपड़ों में मास्क लगाकर सिरसा SP करते रहे थानों का औचक निरीक्षण, नहीं बताई अपनी पहचान
सिरसा के एसपी डॉ.अर्पित जैन (sirsa sp arpit jain) ने बीती रात सादे कपड़ों में निकलकर कई पुलिस पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रात भर विभिन्न चौक चौराहों पर जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली को परखा.
8. जिस रात पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान उसी रात बदमाशों ने लूटी कार, फिर हुआ कुछ ऐसा
हिसार में बीती रात तीन बदमाशों ने कार सवार एक व्यक्ति के साथ लूटपाट (hisar car loot) की. आरोपी कार लूटने के बाद ड्राइवर को हाईवे पर फेंककर फरार हो गए. इस दौरान पुलिस का नाइट डोमिनेशन कार्यक्रम चल रहा था जिस वजह से एक आरोपी को पकड़ लिया गया.
9. 500 रुपये के लिए किराएदारों ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, घर से बदबू आने पर हुआ खुलासा
हिसार में मात्र 500 रुपये को लेकर एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या (hisar women murder) करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप बुजुर्ग महिला के घर में रहने वाले किराएदारों पर लगा है.
10. हरियाणा में शराब के नशे में धुत महिला ने किया हाइवोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
फतेहाबाद: टोहाना के बुआन गांव (Buan Village Tohana) में देर रात शराब के नशे में धुत महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा (Drunk woman high voltage drama) किया. महिला ने राहगीरों से बदसलूकी की. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई. जिसके बाद महिला पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लिया. नशे में घुत महिला अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रही थी. मौके पर पहुंचे सब इस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि एक महिला शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रही थी.