ETV Bharat / city

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - locust attack haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

what is meri fasal mera byora scheme portal haryana
what is meri fasal mera byora scheme portal haryana
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:19 PM IST

1. झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'

एकदम से जैसे ही टिड्डियों का झुंड झज्जर के खेतों में पहुंचा तो किसानों की मानों नींद उड़ गई. जिस भी किसान को पता चल रहा था वही किसान बिना कुछ सोचे-समझे अपने खेतों की ओर दौड़ रहा था.

2. पहले से अलर्ट थे, एक तिहाई टिड्डी दल को मार गिराया: कृषि मंत्री

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि रात से ही टिड्डी दल को भगाने का ऑपरेशन चल रहा है. अब हो सकता है कि ये दल उत्तर प्रदेश की तरफ रुख करे.

3. टिड्डी अटैक पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरा, सैलजा ने की मुआवजे की मांग

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिड्डी अटैक का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है.

4. गुरुग्राम के शहरी इलाकों में घुसा टिड्डी दल, तेजी से बढ़ रहा दिल्ली की ओर

टिड्डी दल हरियाणा के गुरुग्राम पहुंच गया है. गुरुग्राम के कई गांव में टिड्डियों को देखा गया है. गुरुग्राम के बाद ये टिड्डी दल दिल्ली का रुख कर रहा है.

5. रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल, गांव में की जा रही मुनादी

रेवाड़ी के बाद टिड्डी दल झज्जर पहुंच गया है. जहां किसान खेतों से थाली और ताली बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

6. गेहूं किसानों का लेट पेमेंट मामला: 13,610 आढ़ितयों से 27.99 करोड़ रुपये वसूला जाएगा ब्याज

हरियाणा में गेहूं किसानों की पेमेंट देरी से मिलने के मामले में इसकी भरपाई आढ़तियों के जेब से की जाएगी. सरकार ने देरी से पेमेंट देने वाले आढ़तियों से ब्याज वसूलेगी और उस ब्याज को किसानों के खाते में डालेगी.

7. प्राइवेट स्कूल से बिना एसएलसी मिले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में मिलेगा अस्थाई एडमिशन

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को लेकर अपने फैसले में बदलाव किया है. अब प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के दौरान एसएलसी जमाना करवाने पर दाखिला अस्थाई माना जाएगा.

8. पानीपतः हौद में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत

पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी में हौद में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 6 साल पहले भी इसी हौद में डूबने से एक बच्ची की मौत हो चुकी है. तब से अब तक हौद को कवर नहीं किया गया है.

9. हिसार: मृतक के शरीर को किया मेडिकल रिसर्च के लिए दान

हिसार के सीसवाल गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि मृतक की इच्छा थी कि उसकी मौत के बाद उसके शरीर को दान कर दिया जाए.

10. पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट पर पड़ रही दोहरी मार

फरीदाबाद में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण ट्रांसपोर्ट्स का काम लगभग ठप हो चुका है. ट्रांसपोर्टरों के पास अब काम ना होने के कारण वो अपनी गाड़ियों को गैराज में खड़ी करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि सरकार के राहत पैकेज से भी उनको अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.

1. झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'

एकदम से जैसे ही टिड्डियों का झुंड झज्जर के खेतों में पहुंचा तो किसानों की मानों नींद उड़ गई. जिस भी किसान को पता चल रहा था वही किसान बिना कुछ सोचे-समझे अपने खेतों की ओर दौड़ रहा था.

2. पहले से अलर्ट थे, एक तिहाई टिड्डी दल को मार गिराया: कृषि मंत्री

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि रात से ही टिड्डी दल को भगाने का ऑपरेशन चल रहा है. अब हो सकता है कि ये दल उत्तर प्रदेश की तरफ रुख करे.

3. टिड्डी अटैक पर कांग्रेस ने खट्टर सरकार को घेरा, सैलजा ने की मुआवजे की मांग

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने टिड्डी अटैक का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है.

4. गुरुग्राम के शहरी इलाकों में घुसा टिड्डी दल, तेजी से बढ़ रहा दिल्ली की ओर

टिड्डी दल हरियाणा के गुरुग्राम पहुंच गया है. गुरुग्राम के कई गांव में टिड्डियों को देखा गया है. गुरुग्राम के बाद ये टिड्डी दल दिल्ली का रुख कर रहा है.

5. रेवाड़ी के बाद झज्जर पहुंचा टिड्डी दल, गांव में की जा रही मुनादी

रेवाड़ी के बाद टिड्डी दल झज्जर पहुंच गया है. जहां किसान खेतों से थाली और ताली बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.

6. गेहूं किसानों का लेट पेमेंट मामला: 13,610 आढ़ितयों से 27.99 करोड़ रुपये वसूला जाएगा ब्याज

हरियाणा में गेहूं किसानों की पेमेंट देरी से मिलने के मामले में इसकी भरपाई आढ़तियों के जेब से की जाएगी. सरकार ने देरी से पेमेंट देने वाले आढ़तियों से ब्याज वसूलेगी और उस ब्याज को किसानों के खाते में डालेगी.

7. प्राइवेट स्कूल से बिना एसएलसी मिले विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल में मिलेगा अस्थाई एडमिशन

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट को लेकर अपने फैसले में बदलाव किया है. अब प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के दौरान एसएलसी जमाना करवाने पर दाखिला अस्थाई माना जाएगा.

8. पानीपतः हौद में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत

पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी में हौद में डूबने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि करीब 6 साल पहले भी इसी हौद में डूबने से एक बच्ची की मौत हो चुकी है. तब से अब तक हौद को कवर नहीं किया गया है.

9. हिसार: मृतक के शरीर को किया मेडिकल रिसर्च के लिए दान

हिसार के सीसवाल गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि मृतक की इच्छा थी कि उसकी मौत के बाद उसके शरीर को दान कर दिया जाए.

10. पहले लॉकडाउन और अब डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट पर पड़ रही दोहरी मार

फरीदाबाद में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण ट्रांसपोर्ट्स का काम लगभग ठप हो चुका है. ट्रांसपोर्टरों के पास अब काम ना होने के कारण वो अपनी गाड़ियों को गैराज में खड़ी करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि सरकार के राहत पैकेज से भी उनको अभी तक कोई राहत नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.