चंडीगढ़: आप नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतो को लेकर केंद्र सरकार पर निशना साधा था. अब उनके इस बयान पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पलटवार किया है. रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि राघव चड्ढा कोई अर्थशास्त्री नहीं है. उन्हे पहले पंजाब पर ध्यान देना चाहिए.
दरअसल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैने संसद में सवाल पूछा कि सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर 6 सालों में कितनी कमाई की है? सरकार ने लिखित में मुझे जवाब में बताया कि भारत सरकार ने 6 सालों में 16 लाख करोड़ से भी ज्यादा पैसा एक्साइज ड्यूटी से कमाया है. राघव चड्ढा ने आगे कहा कि कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है लेकिन सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है. पेट्रोल-डीजल वो वस्तु है जो हर इंसान के ऊपर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालती है. अगर पेट्रोल-डीजल महंगा होता है तो सारी वस्तुएं महंगी हो जाती है.
भारत की एकता का प्रतीक : आदिवासी महिला का राष्ट्रपति (tribal woman became president) बनना भारत की एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों से सिक्ख व मुस्लिम समुदाय से भी राष्ट्रपति चुने गए हैं. इसके साथही उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ का नाम उप-राष्ट्रपति के लिए घोषित होना किसान समुदाय के लिए गर्व की बात.
उप-राष्ट्रपति पद के लिए किसान के बेटे को चुना: रणजीत सिंह ने कहा कि उप-राष्ट्रपति पद के लिए किसान के बेटे डॉ. जगदीप धनखड़ (Vice Presidential candidate Jagdeep Dhankhar) का नाम घोषित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान समुदाय को गौरवान्वित किया है. यह पहली बार है जब भारतीय जनता पार्टी किसान के बेटे को उप-राष्ट्रपति बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि वह धनखड़ को लम्बे समय से जानते हैं. वह कानून के अच्छे ज्ञाता हैं. पहली बार धनखड़ जब चौधरी देवी लाल से मिले थे तो उन्होंने कहा था कि यह लड़का एक दिन बड़ा नेता अवश्य बनेगा और जब 1989 में चौधरी देवी लाल ने धनखड़ को झुंझनू से लोकसभा का टिकट दिया था तब वह 1.80 लाख से अधिक वोटों से जीते थे.
सोलर कनेक्शन पर बोले रंजीत चौटाला: सोलर कनेक्शन पर रंजीत चौटाला ने कहा कि 12000 ओर फिर 15000 कनेक्शन दिए गए अब 50000 कनेक्शन का टारगेट है. उन्होंने कहा कि 80 हजार ट्यूबवेल कनेक्शन देने थे 37 हजार दे दिए हैं 13 हजार और देकर 50 हजार कर दिए जाएंगे.