1. चंडीगढ़- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर 3.15 बजे प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान वो विभिन्न राजनीतिक और अन्य मुद्दों पर बात करेंगे.
2. चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग आज
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 475 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 5857 प्रत्याशी मैदान में हैं. बंगाल में और असम में ये तीसरे फेज का चुनाव है. इसके साथ ही असम में चुनाव की समाप्ति हो जाएगी. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज एक फेज में ही चुनाव हो रहे हैं.
3. देशमुख केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचेगी CBI टीम
वसूली के आरोप में घिरे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. इधर, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों की जांच के लिए CBI की टीम आज मुंबई पहुंचेगी.
4. BJP के स्थापना दिवस पर आज PM मोदी और जेपी नड्डा का संबोधन
भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मनाएगी. बीजेपी के कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाएंगे. इस दिन बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा प्रदेश, जिला व मंडल कार्यालयों में डिजिटल माध्यमों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का वर्चुअल संबोधन सुनेंगे.
5. आज UP पुलिस को सौंपा जाएगा मुख्तार अंसारी
पंजाब की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आज यूपी पुलिस के हवाले किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के गृह विभाग को अंसारी को शिफ्ट करने की जानकारी दे दी है. बांदा से पुलिस की एक टीम सोमवार को ही पंजाब के रोपड़ के लिए रवाना हो गई थी.