चंडीगढ़: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद को फेल बताया है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को किसानों का समर्थन नहीं मिला. इसमें केवल कुछ राजनीतिक इच्छा वाले लोग ही शामिल हुए हैं. विज ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बड़ा जाम लगने की कोई सूचना नहीं आई है. बाजारों में जहां-जहां प्रदर्शन किए गए. वहां जुलूस निकलने के बाद दुकान खुलती चली गई.
पंजाब में भारत बंद का व्यापक असर पर गृहमंत्री विज ने कहा कि ये बंद खुद पंजाब सरकार ही करवा रही है. इसलिए वहां पर बंद का सर्व व्यापक असर देखा गया है. विज ने कहा कि भारत बंद के दौरान पंजाब सरकार ने भारत विरोधी नारे भी लगवाए.
बता दें कि, कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया था. जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला. ज्यादातर जिलों में भारत बंद बेअसर दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर