हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में 54 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए (Haryana Government transfers 54 IAS Officer) गए है. हरियाणा सरकार की ओर से तबादले के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इनमें कुछ जिलों के डीसी भी शामिल है. इन तबादलों को पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें से 12 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं.
तबादले में मंडल कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर के साथ-साथ कई विभागों के एमडी और सचिवों के भी तबादले हुए हैं. कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, फरीदाबाद, फतेहाबाद, रोहतक, यमुनानगर, पलवल के जिला अधिकारियों के तबादले हुए हैं.
हरियाणा में राज्य चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनावों की तैयारियां की गई हैं. ऐसे में पंचायत चुनावों से पहले सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल को चुनाव की आहट के तौर पर भी देखा जा रहा है. वहीं राज्य चुनाव आयोग जल्द ही चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है और सितंबर में कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं.